वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रभारी मंत्री समेत सभी ने स्वागत किया
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे के क्रम में एयरपोर्ट पहुंचने पर सांसद मछलीशहर बीपी सरोज, प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुशील सिंह, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम समेत विभिन्न अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से सीधे नमो घाट पहुंचें। उसके बाद वहाँ से विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे तथा सतुआ बाबा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।