माता आनंदमयी चिकित्सालय भदैनी में पेयजल आपूर्ति संयंत्र का शुभारंभ

हाड कपाती ठंड में दुर्बलआय वर्ग गरीबजनों में कंबल वितरण संपन्न हुआ

सुरभी चतुर्वेदी

वाराणसी। माता आनंदमयी चिकित्सालय भदैनी में परिसर में रोगियों एवं उनके परिजनों हेतु भूमिगत पेयजल संयंत्र का लोकार्पण हुआ । सर्वप्रथम अतिथियो ने अपने करकमलों द्वारा बटन दबा कर संयंत्र को सक्रिय किया और शुद्ध पेयजल प्रवाह का आरम्भ हुआ साथ ही निर्बल वर्ग में कम्बल तथा अन्न पैकट का वितरण अतिथियो द्वारा सम्पन्न हुआ ।लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रही विधायक कैंट वाराणसी श्री सौरभ श्रीवास्तव जी एवं विशिष्ट अतिथि द्वय रहे पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ ,पद्मश्री डा राजेश्वर आचार्य तथा ख्यात चिकित्सक पद्मश्री डॉ कमलाकर त्रिपाठी।मान्य अतिथि रहे ए सी पी वाराणसी श्री अतुल अंजान ।कार्यक्रम की अध्यक्षता की ख्यात वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुजीत कुमार भटाचार्य ने ।विशिष्ट उपस्थिति रही चिकित्सक डॉ ए के देव की आरम्भ में अतिथियो का स्वागत किया चिकित्सालय के सचिव डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने साथ ही डॉ सुनील ने समस्त गणमान्य अतिथियो का सम्मान अंगवस्त्रम माल्यार्पण तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक कैंट श्री सौरभ श्रीवास्तव ने सरकार की ओर से चिकित्सालय को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने का संकल्प व्यक्त किया।विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ राजेश्वर आचार्य जी पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि माता आनंदमयी सत्यमयी चैतन्यमयी परमेश्वरी चेतना का अवतार थी जिनके आदर्श आज चिकित्सा जगत के लिए अनुकरणीय है । विशिष्ट अथिति डॉ कमालाकर त्रिपाठी ने कहा कि माता आनंदमयी जी के आदर्शों को आत्मसात कर यह चिकित्सालय उत्तरोत्तर सेवा के पथ पर गतिमान है । कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ सुजीत कुमार भटाचार्य ने इस चिकित्सालय को माता आनंदमयी जी के संकल्प का प्रतिफल बताया। धन्यवाद ज्ञापन किया मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ के के पांडेय ने।इस अवसर पर पार्षद बंगाली टोला श्री चंद्रनाथ मुख़र्जी एवं पार्षद जंगमबाड़ी श्री विजय द्विवेदी एवं गोरक्षा प्रकोष्ठ के श्री आशुतोष ओझा तथा गठिया रोग विशेषज्ञ डॉ इशान मिश्रा एवं चिकित्सालय परिवार के डॉ प्रदीप मिश्रा डॉ विकास दीक्षित डॉ दिनेश सिंह आदि की प्रमुख उपस्थिति रही ।कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था में सहयोग रहा चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ प्रदीप मिश्र डॉ दिनेश सिंह डॉ विकास दीक्षित आदि का। इस अवसर पर क्षेत्र की गणमान्य जनता उपस्थित रही।

Show More

Related Articles

Back to top button