सुरभी चतुर्वेदी
वाराणसी। अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के सुभारंभ कार्यक्रम से पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर देश और प्रदेश के सभी मंदिरों पर 14 से 22 जनवरी तक "स्वच्छ तीर्थ" के तहत विशेष स्वच्छता अभियान चला रही है। मंदिरों की साफ-सफाई के क्रम में मंगलवार को तीसरे दिन उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने शहर उत्तरी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत स्थित सारंग नाथ मंदिर व भगवान बुद्ध मंदिर सारनाथ में व्यापक साफ-सफाई कर सारंग महादेव जी का दर्शन व पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर भाजपा महानगर जगदीश त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ शर्मा, अजीत सिंह, रतन कुमार मौर्या, कमलेश सोनकर, पार्षद संजय जायसवाल, अभय पांडेय, राजेंद्र मौर्या, मदन मोहन दुबे, बल्ली गुरु, पार्थेश्वर पांडेय, अरविंद जायसवाल तथा अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।