युनाइटेड भारत सोनभद्र। रावर्ट्सगंज नगर के रामजानकी मंदिर अकड़हवा पोखरा नव दिवसीय चल रहा श्री रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ के आठवें दिन शनिवार को पाठ करते हुए अयोध्या से चलकर आई विष्णु प्रिया शास्त्री ने बताया की
श्रीराम लीला के दौरान भगवान श्रीराम के अयोध्या लौटने, उनका राजतिलक करने की लीला का भव्य मंचन किया गया। इस दौरान पार्श्व गायन के माध्यम से बड़े ही सुंदर संगीत का साथ साथी कलाकारों ने दिया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि
मुख्य यजमान अरविंद कुमार देव पाण्डेय व
अध्यक्ष सन्तोष सिंह पटेल
आयोजक ने बताया कि कथावाचक विष्णु प्रिया शास्त्री व धर्मराज शास्त्री के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को प्रवचन सुनाया जा रहा है उसी क्रम में विष्णु प्रिया शास्त्री ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बताया कि
रावण वध के उपरांत राम द्वारा विभीषण को लंका का राज विधिवत रूप से सौंपना, राम द्वारा किसी राज्य सीमा में प्रवेश न करने के वचन के चलते लक्ष्मण को आज्ञा देना, राम की आज्ञा के उपरांत लक्ष्मण व अन्य वीरों का लंका में पहुंचना व विभीषण के राज्य तिलक को पूरे विधि विधान से संपूर्ण करवाना, विभीषण द्वारा सीता माता को सम्मान के साथ कपि सेना शिविर में लाना, यहां राम व सीता का भावुक मिलन, इस दृश्य को देखकर सभी दर्शकों की आखों में अश्रुधारा बह चली। इसके उपरांत सभी का वापिस लौटना, भरत के वचन की अगर 14 साल की समय सीमा के अंतिम दिन तक राम अयोध्या वापिस न आए तो वह अपनी देह त्याग कर देंगे को ध्यान में रखते हुए लंकापति विभीषण द्वारा दशानन का पुष्पक विमान राम को प्रस्थान के लिए भेंट करना, इस विमान में बैठकर राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, सुग्रीव इत्यादि का अयोध्या को वापिस लौटना, अयोध्या की सीमा पर पहुंच कर वन में तपस्वी जीवन बीता रहे भ्राता भरत को इसकी सूचना देना, नगर में राम आगमन की सूचना पाने के बाद हर्षोल्लास का वातावरण बनना, सभी माताओं सहित पूरी अयोध्या द्वारा यह हर्षित समाचार पाकर सभी के स्वागत की तैयारियां करना, नगर में उनके आगमन पर पूरी अयोध्या को दीपकों के प्रकाश से रोशन करना, सभी नगर वासियों का मंगल गीतों सहित सभी का स्वागत करना, अयोध्या की इच्छानुसार पूर्ण रीति रिवाजों के साथ श्रेष्ठ मुहुर्त में विधिवत रूप से राम का राज्याभिषेक करने तक लीला को दिखाया गया। इनका रहा सहयोग इस दौरान कथा ब्यास अनूप पांडेय, अमरेश पांडे, अर्जुन पांडे, जगत कुमार चतुर्वेदी, दिलीप मिश्रा ,मनोरथ प्रसाद मिश्र सहित आदि लोग मौजूद रहे।