प्रा0 पाठशाला रेनूसागर में वार्षिक शैक्षणिक प्रदर्शनी संपन्न

अनपरा ( सोनभद्र) प्राथमिक पाठशाला रेनूसागर में वार्षिक शैक्षणिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें अनेको छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में पठन-पाठन के प्रति जागरूकता के साथ-साथ नवोन्मेषी शिक्षण से परिचित कराना भी था । प्रदर्शनी के दौरान साहित्यिक क्लब , विज्ञान, ईको , कम्प्यूटर , कला / हस्तकला व सामाजिक विज्ञान के छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में रेणुसागर के यूनिट हेड व विद्यालय के अध्यक्ष आर पी सिंह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित करके प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डा० पूनम वार्ष्णेय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, तत्पश्चात अतिथियों ने बच्चो द्वारा लगाए गए विभिन्न तरह के मॉडल्स तथा कला प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए बच्चो का उत्साहबर्धन किया । इस प्रदर्शनी में सदनवार क्रमशः अरुण , भास्कर , मार्तण्ड के क्रम से बच्चों द्वारा मनोहारी टेन्ट हाउस का भी निर्माण किया गया था, साथ ही साथ सदनवार डिस्प्लेबोर्ड की साज सज्जा की गयी थी। जिनका दर्शकों ने जिज्ञासापूर्वक जानकारी लेते हुए अवलोकन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीलक्ष्मी नागेश , सीमा रानी जसवीर,इंदू सिंह , विभा शैलेश सिंह ,आशा सैनी के आलावा एचआर हेड व विद्यालय प्रबंधक शैलेश विक्रम सिंह नविंद्र कुमार पाठक , राजेश सैनी, आर. सी . पाण्डेय विद्या चटर्जी आदि उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button