सुरभी चतुर्वेदी
वाराणसी/गाज़ीपुर। अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभारंभ कार्यक्रम से पूर्व 14 से 21 जनवरी तक देश व प्रदेश के सभी मंदिरों की साफ सफाई के क्रम में जनपद गाजीपुर के प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल गाजीपुर के विकास खंड सैदपुर में श्री वराह भगवान मंदिर औड़िहार व बाबा श्री विछुढ़ननाथ महादेव मंदिर बभनौली की साफ सफाई कर दर्शन व पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भानु सिंह, ग्राम प्रधान माधुरी देवी, गाजीपुर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, मुख्य विकास अधिकारी व पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, संगठन पदाधिकारी व देवतुल्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।