पूर्व मंत्री व विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने कर्णघंटा कुंड में चलाया सफाई अभियान

Surbhi chaturwedi

श्रीराम मंदिर के लोकार्पण के तहत पीएम मोदी के आह्वाहन पर मंदिरों में चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान

अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे स्थानीय नागरिक वाराणसी। वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक व पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र स्थित कर्णघंटा कुंड में सफाई अभियान चलाया। क्षेत्र के कार्यकर्ताओं संग कुंड के सीढ़ियों पर झाड़ू लगाकर, वहां स्थित मंदिरों की धुलाई का कार्य उन्होने किया। अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश के मंदिरों, मठों व तीर्थस्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज यह अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में क्षेत्रीय नागरिकों में अपनी सहभागिता दी। पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा यह उनके जीवनकाल का स्वर्णिम अवसर है, जब वह इस पुण्य अवसर के साक्षी बन रहे हैं। कार्यक्रम में विधायक संग मंडल अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता, पार्षद संजय केशरी, मुन्ना कसेरा समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button