पूजित अक्षत कलश यात्रा मे जन-जन को आमंत्रण

शाहगंज(सोनभद्र)। श्रीराम नगरी अयोध्या धाम से पूजित अक्षत कलश यात्रा घोरावल खंड की रविवार को शाहगंज बाजार में पूजन आरती व प्रभु श्री राम जी के जयकारे के साथ विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में निकाली गई। जिसमें आगामी 22 जनवरी को रामलला की जन्मस्थली पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए घर-घर आमंत्रण देने के लिए अक्षत कलश यात्रा शाहगंज राजपुर रोड प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंची तो श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा का शाहगंज बाजार में जगह-जगह आरती पूजन कर स्वागत किया गया। कलश यात्रा का संकट मोचन हनुमान मंदिर त्रिमुहानी शाहगंज पर विश्राम हुआ व सामूहिक विजय मंत्र श्री राम, जय राम, जय जय राम व हनुमान चालीसा सहित श्री राम स्त्रोत का सामूहिक पाठ हुआ। इस दौरान बाजार में जगह- जगह कलश यात्रा पर फूल मालाओं व पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में शामिल राम भक्तों के जय श्री राम के उद्घोष से समूचा बाजार राममय हो गया। इस मौके पर जिला कार्यवाह बृजेश, जिला प्रचार प्रमुख नीरज, खंड संचालक गोपीचंद, तहसील प्रचारक आयुष, खंड कार्यवाह विपिन, प्रान्त मिलन प्रमुख देवानन्द, श्री राम जन्मभूमि पूजित अक्षत अभियान के खंड संयोजक आकाश बली सिंह, बजरंग दल नगर संयोजक शनि कुमार गुप्ता, खण्ड कार्यवाह विपिन, मनोज पटेल, किरण मौर्य, आलोक पटवा, धर्मेन्द्र, सुशील सिंह, मनोज केशरी, आशुतोष पटेल सिंह, विमलेश पटेल, देव केशरी, बंटी मोदनवाल, संतोष चौधरी सहित अन्य महिला व पुरुष शामिल रहे। कलश यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थानाध्यक्ष सूर्यभान सिंह, चौकी प्रभारी सुजीत सेठ व पुलिस के जवान मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button