पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद अवसर पर 40 यूनिट रक्तदान कर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।   

अनपरा प्रेस क्लब के पत्रकारों ने भी बढ़ चढ  कर रक्तदान किया

अनपरा सोनभद्र।। संस्कार एकेडमी के प्रांगण में रक्तदान शिविर का शुभारंभ अनपरा परियोजना सीआईएसएफ  के कमांडेंट योगीराज द्वारा किया गया।कार्यक्रम में  प्रयास फाउंडेशन के दिलीप दुबे सभी अतिथियों रक्त दाता को स्वागत करते हुए  कहा -रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं होता।यह निरंतर चलता रहेगा। कार्यक्रम के संयोजक बृजेश कुमार सिन्हा  ने सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम में पधारे मेडिकल टीम आगंतूको को स्वागत अंगवस्त्र,स्मृति चिन्ह देकर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनपरा परियोजना  के सीआईएसएफ कमांडेंट ने फुलवामा शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदान देने वालों की प्रशंसा की, कहा हमारे सीआईएसएफ के जवान भी जरूरत पड़ने पर रक्तदान के लिए तैयार हैं। कार्यक्रम के संयोजन में के बी सी गार्डन पब्लिक स्कूल, प्रयास फंऊडेशन रेणुकूट एक्सिस बैंक, रिलायंस ने सहभागिता की। इस अवसर पर खाना बैंक संयोजक बी के सिंह, बबलू श्रीवास्तव ब्रजेश श्रीवास्तव, संतोष पांडे बबिता श्रीवास्तव, डॉक्टर पंकज ,रामकुमार गुप्ता, मेडिकल टीम सोनालिका शर्मा ,अमित गुप्ता, शेलेंद्र कुमार, मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।    

      
पुलवामा शहीद के अवसर पर रक्तदान में पत्रकारों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।       

अनपरा में साल की प्रथम रक्तदान शिविर में अनपरा प्रेस क्लब के सहयोग से पत्रकार के टीमों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया इस अवसर पर फुलवामां में 14 फरवरी 2019 में सेना के  जवानों पर हमला कर 40 जवानों को मौत के घाट उतारने वाले जैसे मोहम्मद के आतंकी को कायराना करार देते हुए निदा की गई। प्रेस क्लब अनपरा के अध्यक्ष आर पी सिंह ने कहा सेना के जवानों पर हमला आतकी की एक सोची समझी साजिश थी। आज पूरे देश में पुलवामा शहीद दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाते हैं।  बुधवार को  संस्कार एकेडमी में आयोजित रक्तदान शिविर में पत्रकारों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया रक्तदान देने वाले पत्रकारों में  मुख्य रूप से गजेंद्र गुप्ता, प्रवीण पटेल, जे पी सिंह,उमेश सागर,अमरीश शर्मा ,जगदीश साहनी, संतोष गुप्ता, सहित सहित प्रेस क्लब के संयोजक संजय द्विवेदी मीडिया प्रभारी रोशन शर्मा संदीप शर्मा प्रमोद शुक्ला बाबा, संजय तिवारी आकाश पांडे, प्रभा शंकर मिश्रा, तृप्ति सिन्हा, आरती पांडेय, निशा, चंदा द्विवेदी, शिवानी सिंह, हर्षिता ,मनीषा ,खुशबू आदि का सराहनीय सहयोग रहा मंच का सफल संचालन बहुमुखी प्रतिभा के धनी  दिलीप दुबे ने किया।

Show More

Related Articles

Back to top button