न्यू इंडिया मिनिरल्स प्रा० लि० द्वारा सोन नदी की मुख्य धारा को अवरूद्ध कर किया जा रहा खनन – जिम्मेदार मौन

युनाइटेड भारत ओबरा सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के अगोरी खास, चौरा, टोला न्यू इंडिया मिनिरल्स प्रा० लि० द्वारा नदियों में अवैध खनन मुख्य धारा को अवरूद्ध कर बालू खनन किया जा रहा है। इसको लेकर अभी कुछ दिन पहले कई सवाल खड़े किए गए थे। सूत्रों द्वारा पता चला है कि बालू साइडों पर बड़े पैमाने पर मशीनों का खेल जारी है। मानकों कि अनदेखी कर जलिय जन्तू घड़ियालों कछूआ आदि जैसे प्रजातियां बिलुप्त होने के कगार पर है। वहीं सोन नदी की स्मिता मिटाईं जा रही है अवैध खनन माफियाओं द्वारा बड़ी बड़ी मशीनों पोकलेन लेफ्टर पनडुब्बी पंम्पिग सेट कि गड़गड़ाहट जल जन्तुओं एवं ग्रामीणों का जिवन परेशानियों का सबब बनता जा रहा है बालू खनन साइड क्षेत्रों में पुर्ण रुप से मानक की अनदेखी कर अवैध बालू खनन कर राजस्व को बड़े पैमाने पर क्षति पहुंचाई जा रहा है। जिम्मेदारों की मौन सहभागिता सुनिश्चित करती है। सोन नदी कि मुख्य धारा को अवरूद्ध कर बड़ी-बड़ी मशीनों द्वारा सोन नदी कि सीना चीरकर सोन नदी की बालू निकाला जा रहा है। इसको लेकर कई बार सवाल भी किया जा चुका हैं। अगोरी खास, से जुड़ा अवैध खनन पर सवाल खड़े किए गए है। दावा किया जा रहा है कि सोन नदी कि बिच धारा से नाव पर लदी पाइप और पंप के लिए जरिए नदी की बीच धारा से बालू खिंचकर किनारे लाई जा रही है और यहां से पोकलेन के जरिए उसे, ट्रकों पर लोड कर भेजा जा रहा है। बताया गया कि सोन नदी, समीप अगोरी खास चौरा टोला नामक स्थान पर न्यू इंडिया मिनिरल कि 16.19 हेक्टेअर एरिया में बालू की साइट आवंटित की गई है। 824 बड़े एरिया को कई खण्डो में आवंटित कि गई है। क्षेत्रीय ग्रामीणों के मुताबिक इस बालू साइट की आड़ में सोन नदी कि धारा को अवरूद्ध कर, नाव की श्रृंखला जोड़कर, पाइप के जरिए नदी की धारा से बालू निकाली जा रही है। इसको लेकर पिछले माह अवैध खनन की चर्चा जोरों पर कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें नाव पर पाइप बिछी दिख रही हैं। पिछले सीजन में भी यहां इसी तरह की तस्वीर सामने आई थी, पर्यावरण मापदंडों की अनदेखी कर जलिय जन्तू घड़ियालों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है । खनिज कार्यालय सोनभद्र , राकेश बहादुर सिंह खान अधिकारी, सीयूजी नंबर पर एक माह से बालू/मोरंग खनन पट्टा धारकों द्वारा मानकों की अनदेखी कर अवैध खनन संबंधित जानकारी दिया जा रहा हैं। अभी दिखवाता हूं खान निरीक्षक योगेश शुक्ला से पुछता हूं टीम गठित हो रही है जांच कर कार्रवाई होगी फिर भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बालू खनन क्षेत्र में सोन नदी,जल जन्तुओं एवं ग्रामीणजनों कि सुरक्षा कि जिम्मेदारी जिम्मेदार निर्वहन नहीं करनें की स्थिति में हम ग्रामीणों धरना एवं आन्दोलन के‌ लिए बाध्य होंगे। जो ज़िम्मेदारों कि जिम्मेदारी होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button