नीलामी की सूचना

आवश्यक सूचना
============
कृपया अवगत कराना है कि थाना रायपुर पर अन्तर्गत 05 लावारिस वाहनों का दिनांक 24.11.2023 को समय 12.00 बजे थाना रायपुर परिसर में गठित कमेटी द्वारा नीलामी किया जायेगा । इस नीलीमी में एक निश्चित प्रतिभूति अग्रीम धनराशि जमा कर सर्व सम्बन्धित स्क्रैप लाइसेंस धारक प्रतिभाग कर सकते हैं ।
अत: अपने स्तर से दैनिक सामाचार पत्र में प्रकाशन करने की कृपा करें जिससे सभी इच्छुक स्क्रैप लाइसेंस धारक प्रतिभाग कर सकें ।

Show More

Related Articles

Back to top button