केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार की नीतीश सरकार पर स्कूलों में शिवरात्रि और जन्माष्टमी जैसे महापर्व सहित हिंदू त्योहारों पर छुट्टी खत्म करने का आरोप लगाते हुए नीतीश कुमार और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा है। गिरिराज सिंह ने कहा कि एक बार फिर से नीतीश सरकार ने तीसरी बार तुगलकी फरमान जारी कर हिंदू त्योहारों पर स्कूलों में छुट्टियां खत्म कर दी है।
शिवरात्रि और जन्माष्टमी जैसे महापर्वों की छुट्टियों को काट दिया गया है और ईद-बकरीद की छुट्टी बढ़ा दी गई है। केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि इससे साफ जाहिर होता है कि नीतीश सरकार बिहार में इस्लामिक धर्म के आधार पर काम कर रही है और इसी कारण से अररिया, पूर्णिया और कटिहार जैसी जगहों पर शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी हो रही है https://eksandesh.org/news_id/34386 और अब तो लगता है कि नीतीश सरकार पूरे बिहार में शुक्रवार को ही स्कूलों की छुट्टी करने की योजना बना रही है।
विधान सभा शीतकालीन सत्र में दिवंगत सदस्यों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.. #lucknow #upvidhansabha #yogiadityanth #CMYogi #BJP4UP #ashutoshtandon pic.twitter.com/lSQZU5n1hm
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) November 28, 2023
गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदुओं के त्योहारों की जिन छुट्टियों को काटा गया है अगर बिहार सरकार ने उन्हें फिर से बहाल नहीं किया तो इसका खामियाजा नीतीश कुमार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा और भविष्य में नीतीश कुमार को मोहम्मद नीतीश और लालू यादव को मोहम्मद लालू के नाम से जाना जाएगा। इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था, “इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ बिहार। नीतीश और लालू सरकार ने स्कूलों में मुस्लिम पर्व की छुट्टी बढ़ाई, हिंदु त्योहारों में छुट्टी की ख़त्म।”