नशे के खिलाफ चलाए जा रहे सामाजिक आंदोलन में युवा आगे आकर अग्रणी भूमिका निभाए। युवा नशे से दूर रहकर शिक्षा , खेलकूद व अन्य सामाजिक हित के कार्यों में अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने मां-बाप, गांव तथा देश- प्रदेश का नाम रोशन करें। अपने लक्ष्य का निर्धारण कर कड़ी मेहनत के बलबूते पर अपनी मंजिल प्राप्त कर अपने मां-बाप के सपनों को साकार करें। उक्त विचार जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव मिठनपुरा में आयोजित खेल प्रतियोगिता तथा जागरूकता अभियान के तहत व्यक्त किए।
उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित युवाओं से आवाह्न किया कि वे नीरज चोपड़ा जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों को अपना आदर्श मानकर निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब जिला पुलिस सभी गांवो में युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ेगी तथा समूचे जिले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं का आयोजन करवाकर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस नशे के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाए हुए हैं और ओर इसी मुहिम के साथ युवाओं तथा आम लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए लगातार सेमिनार व गोष्ठियों तथा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
महाराष्ट्र : सिंधुदुर्ग के राजकोट किले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया।#Maharastra #PMModiwithIndianNavy #भारतीयनौसेना#छत्रपतिशिवाजीमहाराज #ChhatrapatiShivajiMaharaj #PMModi pic.twitter.com/0Mm9U7ojcY
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) December 4, 2023
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इस अभियान के तहत पुलिस जिला सिरसा की ओर से सभी गांवो में ग्राम पंचायतो के सहयोग से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा ताकि युवा पथ भ्रष्ट होकर नशे की और अग्रसर ना हो सके। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए गंभीर चुनौती है, और इस चुनौती से निपटने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे आकर अग्रणी भूमिका निभानी होगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मां-बाप अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखें तथा अपने बच्चों को नशे से दूर रहकर शिक्षा तथा खेलकूद में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करें । पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि अगर कोई युवा गलत संगत का शिकार होकर नशे की दलदल में फंस गया है तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें ताकि स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उक्त युवा का इलाज करवा कर उसे फिर से समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर ग्रामीणों से कहा कि अगर उनके आसपास कोई भी व्यक्ति नशे का कारोबार करता है तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर गांव मिठनपुरा में करीब सात गांवो के युवाओं तथा ग्रामीणों ने खेल प्रतियोगिता तथा जागरूकता अभियान में भाग लिया। गांव मिथुनपुरा के अलावा किशनपुरा नीमला, कर्मशाणा ढाणी शेरावाली, मिठी सुरेरा तथा खारी सुरेरा इत्यादि गांवो के युवा तथा लोग गांव मिथुनपुरा में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए। युवाओं तथा ग्रामीण को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत सभी गांवो में को युवाओं को खेल गतिविधियों से जोडऩे के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं कराई जाएगी । आज गांव मिठनपुरा में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस जवानों ने सुबह श्रमदान कर कर खेल ग्राउंड की सफाई कर उसे तैयार कर समाज सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया और उसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण की मौजूदगी में पुलिस जवानों तथा ग्रामीणों के बीच रस्सा- कस्सी तथा मैराथन दौड़ का आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग की ओर से पुलिस अधीक्षक में गांवे के सरपंचो को फुटबॉल तथा वॉलीबॉल खेल का सामान भी वितरित किया। पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों से कहा कि नशा के खिलाफ चलाई जा रही है मुहिम में सराहनीय करने वाले युवाओं तथा ग्रामीणों को सम्मानित भी किया जाएगा । उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों की असली जगह जेल में है, इसलिए निसंकोच होकर नशे के तस्करों के बारे में पुलिस को सूचित करें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार गांव मिठनपुरा के सरपंच अजय सोलंकी, किशनपुरा के सरपंच संजय भादू मीठी सुरेरा के सरपंच सत्यनारायण, काशी का बास सरपंच शंकर जडिय़ा, ढाणी शेरा के सरपंच नाथूराम ,गांव कर्मशाना के सरपंच सुभाष, पूर्व चेयरमैन रवि लड्डा व प्रकाश ममेरा सहित अनेक गांवों के सरपंच,शहीद भगत सिंह ट्रस्ट गांव मिथुनपुरा के युवा तथा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।