नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए आमजन से करें अपील – अजीत रावत

वोटर चेतना महा अभियान को लेकर किया गया जागरूक

रावर्ट्सगंज नगर के बूथ संख्या 21 पर लोगों को दी गई जानकारी

युनाइटेड भारत सोनभद्र। नगर के बूथ संख्या 21 विधानसभा रावटसगंज पर शनिवार को अनुसूचित मोर्चा कासी के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत के नेतृत्व में वोटर चेतन महा अभियान के अंतर्गत नए मतदाताओं को जोड़ने अथवा छूते हुए नाम को सम्मिलित करने के लिए लोगों को जागरुक करते व फार्म भरवाने के लिए दी गई जानकारी।
अनुसूचित मोर्चा काशी के क्षेत्रीय अध्यक्ष व सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने बताया कि वोटर चेतन महा अभियान क्रम में 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष के नव मतदाताओं को अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में महा अभियान के क्रम में लोगों को जोड़ और नए मतदाताओं को वोटर लिस्ट के नाम से जुड़वाएं छूते हुए मतदाताओं को भी वोटर लिस्ट देखकर उनका नए मतदाता की सूची में भरवा जिससे कि आगामी होने वाले चुनाव में वह अपना मत दे सके जिसको लेकर मौजूद लोगों को जागरूक किया गया और बताया गया कि इस अभियान को विस्तार पूर्वक चलाया जाए और एक भी पात्र व्यक्ति छूटने न पाए जिसको लेकर पदाधिकारी को भी जिम्मेदारी दी गई इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भैया लाल चौधरी संजय रावत कमलेश भारती अजय कुमार लोलारक दिनेश आलोक रावत जगदीश पासवान अभय सोनकर अतुल कुमार अजय कुमार राजन गुप्ता अमित कुमार कमलेश भारती आदि उपस्थित रहे

Show More

Related Articles

Back to top button