लखनऊ विश्वविद्यालय के व्यापार प्रशासन विभाग मे आगामी दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में दिनांक 29-11-23 से 1-12-23 तक पूर्व दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
समारोह की अध्यक्षता माननीय कुलपति महोदय डॉ आलोक कुमार राय की देखरेख में हुई।
कार्यक्रम की संयोजक विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संगीता साहू, और डॉ निमिशा कपूर, डॉ शिल्पी सिंह, डॉ राम सिंह ने अपने मार्गदर्शन व उपस्थिति से कार्यक्रम में उत्साह भरा ।
#Lucknow:#BSP सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव से पहले बुलाई बड़ी बैठक कल 11:00
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) November 29, 2023
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड स्टेट के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी तथा जिला अध्यक्ष को बुलाया#6दिसंबर को परम पूज्य #बाबासाहबडॉभीमरावअंबेडकर की पुण्यतिथि के कार्यक्रम करने को भी लेकर जारी किए जाएंगे दिशा निर्देश pic.twitter.com/tZyxYyidYD
इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता, काव्य पाठ प्रतियोगिता एवं एकसटेमपोर का आयोजन किया जा रहा है।
आज दिनांक 29-11-23 को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय – सफलता की ओर प्रशस्त मार्ग था। इस प्रतियोगिता में विभाग के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । समारोह के इस अवसर में, हर विभाग अपनी-अपनी रूचिकर गतिविधियों के माध्यम से अपना आत्मविश्वास और उत्कृष्टता को बढ़ावा दे रहा है। यह दर्शाता है कि हमारा विश्वविद्यालय विभिन्न क्षेत्रों में उच्चतम स्तर पर शिक्षा और सामाजिक सेवाओं के प्रति समर्पित है।
इसका उद्देश्य छात्रों को सफलता का महत्व समझाते हुए उनकी कला को निखारना था।
पोस्टर प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली में व्यापार प्रशासन विभाग के डॉ हिमांशु मोहन (एसोसिएट प्रोफेसर) और डॉ वेद श्रीवास्तव (असिस्टेंट प्रोफेसर,) शामिल रहे।https://unitedbharat.net/%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5/#:~:text=EPAPER-,%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AE%20%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A4%BE%20%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%BE%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%B8%E0%A4%AD%E0%A4%BE%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%9A%E0%A5%81%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%93%E0%A4%82%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%A6%20%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%95%E0%A4%B8%E0%A4%AD%E0%A4%BE%20%E0%A4%9A%E0%A5%81%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%B5%20%E0%A4%95%E0%A4%BE%20%E0%A4%AD%E0%A5%80%20%E0%A4%AC%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%97%E0%A4%BE%20%E0%A4%AC%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%BE%20%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%BE,-United%20Bharat
छात्रों और शिक्षकों के अथक प्रयास और सामंजस्य से इस प्रतियोगिता को सफल बनाया गया।
प्रतिभाशाली छात्रों ने प्रशिक्षण के सभी पहलुओं को सार्थकता से परिचित कराया और इस आगामी समारोह की ऊर्जा और उत्साह को और बढ़ा दिया है। इस प्रतियोगिता ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों में रंग भरा है और हम सभी को इस उत्कृष्ट यात्रा में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित कर रहा है।