विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर मुस्कान पुनर्वास केंद्र कनीगंज में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि अयोध्या नगर निगम के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांगजनों की समाज एवम राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका है। दिव्यांगजन किसी की दया,कृपा,सहानुभूति के मोहताज नहीं। अपने परिश्रम,लगन,दृढ़ संकल्प,एवम सब कुछ कर गुजरने का जज्बा उन्हें सक्षम आधार प्रदान करता है, इस आधार को प्राप्त करने की काबिलियत इन्हे मुस्कान पुनर्वास केंद्र की निर्देशिका डॉ रानी अवस्थी प्रदान करती है। दिव्यांग जन आज प्रत्येक छेत्र में अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ रहे है।
खेल,शिक्षा,कला,संगीत,चित्र कला आदि में इन्हे महारत हासिल हैं। महापौर जी ने डॉ रानी अवस्थी जी के कार्यों की सराहना की और कहा कि इनकी कितनी प्रशंसा की जाय कम है। महापौर ने दिव्यांग बच्चो द्वारा प्रस्तुत मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। समारोह के विशिष्ट अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद द्विवेदी ने कहा दिव्यांग बच्चे किसी से कम नहीं, इनके द्वारा प्रस्तुत नृत्य, नाटक,अभिनय देखने से यह प्रतीत नहीं होता कि ये सामान्य बच्चे नही है।
राजस्थान : हवामहल विधानसभा में नॉनवेज की दुकान चलाने वालों से लाइसेंस मांगा जा रहा है.
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) December 4, 2023
हवामहल विधानसभा सीट से चुने गए बालमुकुंद आचार्य.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है .#RajasthanElectionResult #NonVeg #electionresults2023 #BJPRajasthan pic.twitter.com/I0trpENVqp
दिवेदी ने संस्था की निर्देशिका डॉ रानी अवस्थी एवम प्रबंधक राघवेंद्र अवस्थी की सराहना की। विशिष्ट अतिथि किशोर न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अमित यादव ने दिव्यांग बच्चो की कला, प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे बोल,सुन नही सकते किंतु इनके सोचने,समझने की छमता में कोई कमी नही। संकेत की भाषा ये बच्चे अच्छी तरह समझते है इन्हें जोदिशा निर्देश प्राप्त होता है उसका वे सम्यक निर्वहन करते है। श्री यादव ने रानी अवस्थी एवम राघवेंद्र अवस्थी की प्रसंशा की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार मिश्र ने डॉ रानी अवस्थी एवम राघवेंद्र अवस्थी द्वारा दिव्यांग बच्चो के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों एवम दिव्यांग बच्चो द्वारा प्रस्तुत मनोहारी कार्यक्रमों की सराहना की। इस अवसर पर डॉ रानी अवस्थी जी द्वारा महापौर श्री महंत गिरीश पति त्रिपाठी जी, किशोर न्यायालय के मुख्य नयाधीश अमित यादव एवम सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद दिवेदी को पुष्पहार,प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस क्रम में संस्था ने शिल्पी चौरसिया, चंद्रा गौतम दिव्यांग खिलाड़ी,२०२१ में भाला फेंक चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता, अमरेश मिश्र संचालक वृद्धाश्रम अयोध्या, राजेश चौबे, विजय शंकर पांडेय वरिष्ठ अधिवक्ता, डॉ कल्पना कुशवाहा, डॉ रेनू वर्मा, निशा अवस्थी, अशोक जी सहित अन्य अतिथियों का सम्मान किया गया। दिव्यांग बच्चो द्वारा अनेक मनोहारी नृत्य,नाटक प्रस्तुत किया गया जिसे दर्शकों ने सराहा। प्रधानाचार्या संगीता यादव ने समारोह का संचालन किया। सभी अतिथियों ने बच्चों द्वारा हस्त निर्मित कलाकृतियों, सामानों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर,बच्चो की कला की सराहना की। डॉ रानी अवस्थी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।