डीएवी ककरी में  शिक्षकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला भव्य आयोजन



*शिक्षक करेंगे अपने शिक्षण कौशल का विकास

* डीएवी ककरी में  शिक्षकों के लिए दो दिवसीय पूर्व प्राथमिक,कंप्यूटर विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान की प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन


अनपरा सोनभद्र।डी ए वी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल,एन.सी.एल ककरी परियोजना सोनभद्र में डी.ए.वी. शैक्षिक उत्कृष्टता केंद्र-नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित कक्षा शिक्षण क्षमता निर्माण एवं संवर्धन के अंतर्गत शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हो गया ।
प्राथमिक से माध्यमिक स्तर के शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए आयोजित इस कार्यशाला का समापन विशिष्ट अतिथि अंकुर भाटिया,प्राचार्य डी ए वी राबर्ट्सगंज ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया तथा अपने उद्बोधन में कार्यशाला के सकुशल सम्पन्न होने की बधाई दी और सीखी गई व्यावहारिक शिक्षण प्रविधियों को अपनी कक्षाओं में क्रियान्वित करने की आवश्यकता पर बल दिया।नई शिक्षा नीति के स्वपन्नो और आकांक्षाओं को अपना मिशन मानते हुए इस कार्यशाला का हेतु नवाचार, सूचना प्रौद्योगिकी,वैदिक और सांस्कृतिक मूल्यों द्वारा विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण करना था।
         सहायक क्षेत्राधिकारी एवं क्षेत्रीय समन्वयक,डी ए वी स्कूल्स,यू पी जोन-डी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यशाला  में क्षेत्रीय समन्वयिका प्राचार्या डी ए वी ककरी पुष्पांजलि साहू,
विषय विशेषज्ञ एवं मुख्य प्रशिक्षक कंप्यूटर विज्ञान  प्रेम देव,संतोष सोनी,विशाल कुमार त्रिपाठी,अश्वनी सिंह,प्रवीण श्रीवास्तव,मुख्य प्रशिक्षक सामाजिक विज्ञान सुजाता त्रिवेदी,निशा चौबे,महेंद्र कुमार यादव,राजीव चक्रवर्ती, अर्चना वर्मा, मुख्य प्रशिक्षिका के रूप में शालिनी श्रीवास्तव,तहसीन सुल्ताना,रजीना विल्सन,जयश्री एम आदि अपनी सक्रिय भूमिकाओं का निर्वहन किया। इस कार्यशाला में डी ए वी स्कूल्स,यू.पी. जोन के 18 डी.ए.वी.स्कूलों के 96 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।

Show More

Related Articles

Back to top button