जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता संपन्न

विज्ञान क्षेत्र में बच्चों के हुनर देखकर बच्चों को प्रोत्साहित किया डीआईओएस ने

युनाइटेड भारत सोनभद्र। गुरुवार को जिला विज्ञान क्लब, सोनभद्र के संयोजन में जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन जिला धिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी, सोनभद्र की अध्यक्षता में किया गया। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता की मेजबानी डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज द्वारा की गई।
उक्त प्रतियोगिता में जनपद के कुल 82 विद्यालयों के कक्षा 9वीं- 10वीं एवं 11वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के निर्देशन में विभिन्न विज्ञान मॉडलों के साथ प्रतिभाग किया। समग्र शिक्षा माध्यमिक के अंतर्गत जूनियर वर्ग के कुल विज्ञान मॉडलों की संख्या 51 एवं सीनियर वर्ग के मॉडल की संख्या 29 रही। जिला विज्ञान क्लब के अंतर्गत कक्षा 9वीं से 12वीं में विज्ञान मॉडलों की कुल संख्या 118 रही। जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा अनुमोदित अनुवीक्षण मंडल के सदस्यगण डी.के.सिंह, प्रधानाचार्य, रा.इ.कालेज कोन, हीरालाल प्रजापति, प्रवक्ता गणित एवं हरिवंश सिंह, प्रवक्ता सामाजिक विषय, डायट राबर्ट्सगंज, पूनम यादव, प्रवक्ता भौतिक विज्ञान, रा.इ.कालेज, डोहरी व नेहा जाटव, प्रवक्ता रसायन विज्ञान,रा.बालिका इ.कालेज, रॉबर्ट्सगंज द्वारा सभी मॉडलों की जाँच-परख करते हुए मॉडलों के विषय में जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान बच्चों ने बड़े धैर्य से अपने मॉडलों के विषय में जानकारी दी। जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा अनुमोदित निर्णायक मंडल के सदस्यगण राकेश कुमार सिंह, सहायक प्रोफेसर, राजकीय महाविद्यालय, पौनीकला, अभिषेक कुमार विश्वकर्मा, विवेक श्रीवास्तव एवं विकास सिंह, राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, चोपन द्वारा महती भूमिका निभाई गई। जिला विद्यालय निरीक्षक, सोनभद्र के निर्देशन में निर्णायक मंडल द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जूनियर एवं सीनियर वर्ग से आठ-आठ प्रतिभागियों को तथा जिला विज्ञान क्लब, सोनभद्र से शीर्ष 15 प्रतिभागियों को चयनित किया गया। चयनित विद्यालय के अंतर्गत आदित्य बिड़ला स्कूल, रेनुसागर को प्रथम, ग्रीनलैंड स्कूल, रेणुकूट को द्वितीय, स्वामी सत्यानंद स्कूल, ओबरा को तृतीय स्थान, आदित्य बिड़ला स्कूल, रेणुकूट को चतुर्थ एवं सेंट जोसेफ, शक्तिनगर को पंचम स्थान घोषित किया गया। ब्लाक प्रमुख अजीत रावत जी ने चयनित विद्यालयों के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उक्त विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में मेजबान विद्यालय डीएवी राबर्ट्सगंज के प्राचार्य डॉ अंकुर भाटिया , बृजेश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य आरएसएम,
देवेंद्र कुमार सिंह प्रधानाचार्य, जीआइसी कोन,देवेंद्र प्रसाद सिंह प्रधानाचार्य, राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, मूडीलाडीह,
एवं शैलेन्द्र चतुर्वेदी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज रामगढ़, जिला समन्वयक श्री अरविंद सिंह चौहान, सहायक लेखाकार श्री धर्मेंद्र जी एवं विजयधर दूबे, कंप्यूटर ऑपरेटर की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज के शिक्षकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button