सुरभी चतुर्वेदी
एचआरडीपी पहल आजीविका का उत्थान कर रही है, स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही है और शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे को बढ़ा रही है-सीडीओ
एचडीएफसी परिवर्तन-समग्र ग्रामीण विकास परियोजना” के हैंडओवर समारोह का जमापुर प्राथमिक विद्यालय, पिंडरा में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ वाराणसी। एचडीएफसी परिवर्तन-समग्र ग्रामीण विकास परियोजना" के हैंडओवर समारोह का बुधवार को जमापुर प्राथमिक विद्यालय, पिंडरा में जिलाधिकारी एस.राजलिंगम एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। परिवर्तन पहल को सौंपने के अवसर पर एनजीओ पार्टनर, अंबुजा सीमेंट द्वारा समर्थित जमापुर प्राइमरी स्कूल में एक महत्वपूर्ण समारोह भी आयोजित किया गया। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बैंक की पहल और योगदान की सराहना की और बताया कि ये प्रयास प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाते हैं। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बैंक के पहल की प्रशंसा करते हुए कहा की एचआरडीपी पहल आजीविका का उत्थान कर रही है, स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही है और शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे को बढ़ा रही है। यह समग्र दृष्टिकोण दूसरों के अनुसरण के लिए एक मील का पत्थर साबित होता है। जोनल हेड मनीष टंडन द्वारा मुख्य अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अपने संबोधन में जोनल प्रमुख ने गणमान्य व्यक्तियों को वाराणसी जिले के साथ-साथ उत्तर प्रदेश राज्य में बैंक की वित्तीय स्थिति और रैंकिंग के बारे में जानकारी प्रदान किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने उन्हें वाराणसी जिले के विकास में एचडीएफसी परिवर्तन द्वारा किए गए महत्वपूर्ण योगदान के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम का समन्वय हमारे प्रतिष्ठित एनजीओ पार्टनर के सहयोग से सुश्री दिव्या सिंह के नेतृत्व में समर्पित सीएसआर टीम द्वारा किया गया था। उक्त अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक, जमापुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक और छात्रों के साथ ही स्थानीय ग्रामीण भी भारी संख्या में उपस्थित रहे। बैंक से क्लस्टर हेड रोहित खन्ना, क्लस्टर हेड कृष्ण मिश्रा, पिंडरा शाखा प्रमुख विनय पांडेय व अन्य लोग उपस्थित रहे।