खनन माफियाओं ने किसान के खेत पर अवैध बालू खनन कर बनाया तालाब—-

जनपद में अवैध खनन रुकने का नाम नही ले रहा है।कुछ खनन माफियाओं द्वारा अधिक धन की लालसा से नियमो को ताक पर रख एक कृषक की निजी भूमि को निशाना बना हैवी पोकलैंड मशीनों से जमकर अवैध खनन किया गया है।पीड़ित कृषक अपनी निजी भूमि से जबरन खनन माफियाओ द्वारा किये जा रहे अवैध खनन को रोकने के लिए प्रदेश में मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य उच्च अधिकारियों को पत्र भेज अवैध खनन रुकवाने व उक्त माफियाओ कर विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने तथा उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।आपको बता दे कि जनपद में निकल रहे खनिज सम्पदा बालू का अवैध खनन का ब्यापार जोरो पर जारी है।जनपद के कुछ खनन माफियाओ द्वारा अधिक धन अर्जित करने की लालसा से जमकर खनिज संपदा की लूट कर सरकार को भी लाखों करोड़ो का चूना लगा रहे है।इतना ही नही उक्त माफियाओ द्वारा हद तो तब हो जाती है जब एक लाचार गरीब कृषक को निशाना बना उसकी कृषियुक्त निजी भूमि पर जबरन कब्जा कर उसकी भूमि को तालाब में तब्दील कर उसकी रोजी रोटी को छीन लिया गया हो।

आखिर यह कहा का न्याय है जब एक अन्यदाता की रोजी रोटी छीन कर अवैध खनन किया जा रहा है।मामला जनपद के ग्राम भेड़ी डांडा थाना जलालपुर तहसील सरीला का है जहाँ के निवासी ब्रजमोहन पुत्र भगीरथ अनुसूचित जाति के ब्यक्ति ने खनन क्षेत्र खण्ड संख्या 23/19के पट्टा धारक बालू माफिया चंदभान व रामअवतार पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा है।भेजे पत्र में शिकायत कर उल्लेख करते हुए बताया कि उक्त माफियाओ द्वारा गाटा संख्या 8/15 रकवा खेत है जिसमे वह खेती कर अपना औऱ अपने परिवार का भरण पोषण करता है।बताया कि बीते मार्च माह में वह रोजी रोटी की तलाश में समूचे परिवार सहित अदर प्रान्त पलायन कर मेहनत मजदूरी हेतू गए थे।उसी दौरान खनन क्षेत्र खण्ड संख्या 23/19के पट्टा धारक बालू माफिया चंदभान व रामअवतार ने मेरी निजी भूमि में हेवी पोकलैंड मशीनों के जरिये खुदाई कर करोड़ो की बालू का खनन कर खेत को तालाब में तब्दील कर दिया बताया कि जब वह अदर प्रान्त से वापिस आया तो पड़ोसियों द्वारा खेत पर अवैध खनन होने की बात सुन जब वह खेत पर पहुँचा तो खनन माफियाओं द्वारा खेत पर खनन किया जा रहा था।

माफियाओ द्वारा खेत की बालू निकाल कर तालाब में तब्दील कर दिया है।कृषक द्वारा खुदाई कर रही मशीनों को रूकवाया गया।बताया कि जब वह घर आ रहा था तो पोपलेंड मशीनों के इंचार्च गांव के ही विजय कुमार उर्फ पिन्टू पुत्र रमेश महंत द्वारा रास्ते पर रोककर अभद्र भाषा व जातिसूचक शब्दो का प्रयोग कर अपमानित करते हुए खेत पर जाने पर मशीन से गड्डा खोद कर दफन करने की धमकी दी।पीड़ित ने बताया कि इस संबंध पीड़ित द्वारा कई बार जनपद के उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई।पीड़ित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र भेज कार्यवाही किये जाने व ईमानदार किसी अधिकारी से पैमाइस की माप औऱ जांच करा खनन माफियाओं से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

Show More

Related Articles

Back to top button