जन समस्याओ के मद्देनजर औड़ीमोड़ चौराहा व झूलनट्राली फोरलेन पर लगने वाले साप्ताहिकी सब्जी बाजार को शिफ्ट करने की कवायद शीघ्र

अनपरा (सोनभद्र): औड़ी शक्तिनगर फोरलेन पर लगने वाले साप्ताहिकी सब्जी बाजार से आए दिन जाम व दुर्घटना की आशंका को देखते हुए अनपरा पुलिस की पहल पर शनिवार की शाम थाना प्रांगण में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व परियोजना प्रबंधकों के साथ एक बैठक कर सब्जी बाजार को अन्यंत्र जगह शिफ्ट करने पर विचार-विमर्श किया गया । अनपरा कोतवाल शेषानाथ पाल ने बताया कि जन समस्याओ को देखते हुए औड़ीमोड़ चौराहा व झूलनट्राली फोरलेन पर लगने वाले साप्ताहिकी सब्जी बाजार को आसपास शिफ्ट करने पर मौजूद लोगों से राय ली गयी है । जिस पर कुछ लोगों ने सुझाव दिया है कि औड़ीमोड पर लगने वाले बाजार को दुराशनी मंदिर के समीप या काशीमोड़ से अनपरा बाजार जाने वाले मार्ग के समीप लगाया जाय। झूलनट्राली ककरी मे लग रहे बाजार को ककरी परियोजना के आवासीय परिसर में शिफ्ट किया जा सकता है। सभी का विचार सुनने के बाद पुलिस ने आगे इस पर फिर से परियोजना प्रबंधकों व अन्य संबंधित विभागों से बात कर आगे की रणनीति बनाने का आश्वासन दिया है । अनपरा पुलिस की इस पहल को काफी सराहा जा रहा है। परिक्षेत्र में प्रतिदिन सड़क पर सज रही दुकानों से आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैठक में एसआई विनोद कुमार यादव, अनपरा चेयरमैन विश्राम प्रसाद वैसवार,सीएसआर हेड रेनुसागर ए के झा ,सुरक्षा अधिकारी रेनुसागर औड़ी व्यापार मंडल अध्यक्ष रविजीत सिंह कंग समेत लैंको, हिंडालको, एनसीएल परियोजना के अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button