गांव चौपाल में 11635 प्राप्त शिकायतो में से 11000 का निस्तारण गांवो में ही किया गया

सुरभी चतुर्वेदी

गांव चौपाल में सरकार गांवों तक जाकर लोगो की समस्याओं से अवगत होते हुए उसका वही गांवों में ही समाधान किया गया-पूनम मौर्या

“काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता” का आयोजन आगामी माह में प्रस्तावित

समस्त स्कूल/कॉलेज/विश्वविद्यालय के शत-प्रतिशत बच्चों का प्रतियोगिता में पंजीकरण कराया जाए- जिलाधिकारी

प्रतियोगिता हेतु ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ वाराणसी। ग्राम चौपाल आयोजन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को कमिश्नरी कार्यालय सभागार में पत्र-प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा ग्राम चौपाल का शुरुआत किया गया था। इस दौरान सरकार गांवों तक जाकर लोगो की समस्याओं से अवगत होते हुए उसका वही गांवों में ही समाधान किया गया। इस एक वर्ष में गांव चौपाल में 11635 प्राप्त शिकायतो में से 11000 का निस्तारण गांवो में ही किया गया। उन्होंने बताया कि इस ग्राम चौपाल का बहुत ही सकारात्मक परिणाम रहा। ग्रामीण लोगो को अपनी समस्याओं का समाधान अपने ही गांव में मौजूद रहकर कराये जाने का मौका मिला। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि आगामी जनवरी माह में काशी के धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, मंदिर, घाट, संगीत, पत्रकारिता आदि विषयों से संबंधित उपलब्धियां पर आधारित "काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता" का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे स्थानीय सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, भौगोलिक आदि से संबंधित लगभग 5000 प्रश्नोत्तरी तैयार किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य काशी के संबंध में लोगो को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से जागरूक किया जाना है। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 8, कक्षा 9 से 12, कॉलेज विश्वविद्यालय तथा अन्य आमजन/व्यक्तियों द्वारा कुल 4 कैटेगरी में प्रतिभाग किया जाएगा। प्रतियोगिता स्कूल/कॉलेज स्तर पर 23 जनवरी, गांव/वार्ड स्तर (अन्य व्यक्ति) 24 जनवरी को, विकास खंड/ जोनल (स्कूल कॉलेज) 29 जनवरी को, विकास खंड/जोनल (अन्य व्यक्तियों) द्वारा 30 जनवरी को तथा जिला स्तर पर फाइनल सभी स्तर के 03 फरवरी 2024 को प्रस्तावित है।प्रतियोगिता हेतु ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल भी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button