एसपी की अध्यक्षता में न्यायालय में मुकदमों में शीघ्र सजा कराने हेतु पैरवी का कार्य देख रहे अधिकारी/कर्मचारियों के साथ गोष्ठी की गयी

चित्रकूट । डीजीपी के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के क्रम में रविवार को एसपी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में जनपद के समस्त थानों में नियुक्त अभियोजन पुलिस अधिकारी एवं पैरवी का कार्य देख रहे पैरोकार तथा न्यायालय के कोर्ट मुहर्रिर के साथ गोष्ठी आयोजित की गई । एसपी द्वारा इस गोष्ठी में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को शीघ्र सजा दिलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा सजा दिलाने हेतु पैरोकारों द्वारा बुलाए गये साक्षियों की शत् प्रतिशत साक्ष्य सुनिश्चित कराने हेतु, न्यायालय में साक्षियों के हस्ताक्षर कराने हेतु रजिस्टर रखने एवं उसमें हस्ताक्षर कराने हेतु कोर्ट मुहर्रिर को निर्देशित किया गया । पैरोकारों को दिनाँक वार एवं मुकदमा वार डायरी तैयार करने हेतु, एक्शन प्लान हाइकोर्ट के निर्देशन में पैरवी हेतु विशेष दिशा निर्देश दिए गए। एसपी द्वारा समस्त पैरोकारों को एकरुपता हेतु पैरोकार को बैंग एवं कोर्ट मुहर्रिर हेतु बैंग व आवश्यक स्टेशनरी उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित को कहा गया । ।
इस दौरान सीओ प्रज्ञान अनुज मिश्र , सीओ मऊ राजकरन, सीओ सिटी हर्ष पाण्डेय , सीओ लाइन्स/यातायात राज कमल तथा प्रभारी मॉनिटरिंग सेल विनोद कुमार शुक्ला एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button