युनाइटेड भारत सोनभद्र। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जनपद-सोनभद्र के तत्वावधान में जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन शनिवार को विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम, तियरा, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में किया गया। इस युवा उत्सव में जनपद के समस्त विकास खण्डों से 15 से 29 वर्ष की मध्य आयुवर्ग के कुल 87 पुरूष एवं महिला कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया गया। युवा उत्सव निर्धारित विधा : लोकगीत (ग्रुप व एकल), लोकनृत्य (ग्रुप व एकल), कहानी लेखन, पोस्टर बनाना, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी तथा प्रदेश को आवंटित थीम “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की प्रतियोगिताओं को सम्मिलित कर आयोजित किया गया। आयोजन का शुभारम्भ कैप्टन आशुतोष चौधरी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, सोनभद्र तथा शशि भूषण शर्मा जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
चयन प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा :-
लोकनृत्य (ग्रुप) विधा में :-
सोनांचल इण्टरमीडिएट कालेज, घोरावल की नीलम कुमारी की टीम विजेता रही। लोकनृत्य (एकल) विधा में :-
आदर्श इण्टर कालेज, राबर्ट्सगंज की नीलम विजेता तथा राजकीय पालीटेक्निक सिन्दुरिया चोपन की सुहाना तिवारी उप विजेता
लोकगीत (ग्रुप) विधा में :- विकास खण्ड चतरा के बाबुलाल की टीम विजेता तथा आदर्श इण्टर कालेज, राबर्ट्सगंज की तान्या चक्रवाल की टीम उप विजेता
लोकगीत (एकल) विधा में :-
सोनांचल इण्टरमीडिएट कालेज, घोरावल की हैप्पी मौर्या विजेता तथा आदर्श इण्टर कालेज, राबर्ट्सगंज की साक्षी गुप्ता उप विजेता
कहानी लेखन की प्रतिस्पर्धा में :-
सनबीम स्कूल, राबर्ट्सगंज की मानसी जायसवाल विजेता तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, उरमौरा, राबर्ट्सगंज के सुमित सिंह उप विजेता
भाषण की प्रतिस्पर्धा में :-
सनबीम स्कूल, राबर्ट्सगंज की जान्हवी विजेता तथा कलावती शिक्षण संस्थान पगिया करमा के अंशू यादव उप विजेता
पोस्टर निर्माण प्रतिस्पर्धा में :-सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज, घोरावल आभारी विजेता और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, उरमौरा, रॉबर्ट्सगंज सुमन उपविजेता रहा। फोटोग्राफी प्रतिस्पर्धा में :-
संत जोसेफ हाईस्कूल राबर्ट्सगंज के किशन विजेता तथा कलावती शिक्षण संस्थान पगिया करमा के शुभम चन्द्र जोशी उप विजेता
इन विजेता कलाकारों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र अनिल कुमार सिंह उप निदेशक नेहरू युवा केन्द्र सोनभद्र एवं डी०पी० सिंह जिला क्रीड़ाधिकारी सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से वितरित किया गया तथा उप निदेशक नेहरू युवा केन्द्र द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि युवा कल्याण विभाग द्वारा इस प्रकार का आयोजन अतिमहत्त्वपूर्ण है जिसमें जनपद के छिपी प्रतिभाओं को एक अच्छा अवसर प्रदान हो रहा है। इस युवा उत्सव के विजेता खिलाड़ियों को शुभकामना सहित आर्शीवाद देते हुए कहा कि आप क्रमशः मण्डल, जोन, राज्य स्तर पर प्रतिभाग कर विजयी बनें एवं राष्ट्र स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव-2024 में प्रतिभाग कर अपने जनपद का नाम रोशन करें साथ ही इस प्रतिस्पर्धा में जो कलाकर विजयी नहीं हो सके हैं उनका उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि वे अत्यधिक लगन व मेहनत से तैयारी करें तथा आगामी वर्षों में प्रतिभाग कर विजेता बनें। इस युवा उत्सव के विजेता कलाकारों द्वारा दिनांक 23 नवम्बर, 2023 को मीरजापुर में आयोजित मण्डल स्तरीय युवा उत्सव की प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग किया जाएगा।
इस अवसर पर अमरेश चन्द्र त्रिपाठी, ओम प्रकाश त्रिपाठी, अखिल नारायण देव पाण्डेय, युवा कल्याण विभाग के रवि शंकर कुशवाहा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राबर्ट्सगंज, धर्मेन्द्र कुमार सिंह क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दुद्धी, विकास दूबे क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी म्योरपुर, रमेश कुमार क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चतरा, जितेन्द्र कुमार, विजय कुमार विश्वकर्मा, उमा शंकर, सुबाषचन्द्र गुप्ता सहित आदि लोग उपस्थित रहें। निर्णायक के रूप में राम आशीष यादव, दिवाकर सिंह एवं विनीत कुमार ने भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन श्री महफूज अली खान द्वारा किया गया। (शशि भूषण शर्मा)
जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी सोनभद्र ।