दिनांक 27/11/23 को फरियादिया आरती (परिवर्तित नाम) उम्र 14 वर्ष निवासी थाना कोलगवा जिला सतना ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 26/11/23 को मै उतैली से शाम 5.30 बजे अपने घर टिकुरिया टोला पैदल जा रही थी रास्ते मे उतैली तलैया के पास पहुचीं तभी मेरे पीछे से एक मोटर साईकिल मे दो लडके आये और मेरे बगल मे खडे होकर मुझे अपनी मोटर साईकिल मे बीच मे बैठा लिये उनमे से एक लडके को जानती पहचानती हूँ जिसका नाम इन्द्रजीत चौधऱी निवासी टिकुरिया टोला का है तथा जो मोटर साईकिल चला रहा था उसका नाम पता नही जानती हूँ ।
मुझे मोटर साईकिल मे बैठाकर टिकुरिया टोला कब्रिस्तान लेकर गये। इन्द्रजीत मुझे मोटर साईकिल से उतारकर बैठा लिया तथा मोटर साईकिल चलाने वाला लडका अपनी मोटर साईकिल लेकर चला गया फिर इन्द्रजीत चौधऱी कब्रिस्तान के बगल मे बने मंदिर ले गया तथा मेरी अंडरगारमेंट्स जो पहनी हुई थी जो इन्द्रजीत उतार रहा था तब मै मना की तो हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा और मेरे साथ गलत काम किया तब मै चिल्लाई वहां पर डी.जे. की बजने की आवाज आ रही थी जो मेरे चिल्लाने की कोई आवाज नही सुना । also read-
#Lucknow में #विधानसभा के बाहर #सपाविधायकों का प्रदर्शन हाथ में पोस्टर,बैनर लेकर पहुंचे सपा विधायक कार्यवाही शुरू होने से पहले सपा का प्रदर्शन #चौधरीचरणसिंह की प्रतिमा के पास कर रहे प्रदर्शन महंगाई,बेरोजगारी,गन्ना किसानों का मुद्दा उठाया अस्पतालों,कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया pic.twitter.com/reW5TTEXiZ
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) November 29, 2023
#Lucknow में #विधानसभा के बाहर #सपाविधायकों का प्रदर्शन हाथ में पोस्टर,बैनर लेकर पहुंचे सपा विधायक कार्यवाही शुरू होने से पहले सपा का प्रदर्शन #चौधरीचरणसिंह की प्रतिमा के पास कर रहे प्रदर्शन महंगाई,बेरोजगारी,गन्ना किसानों का मुद्दा उठाया अस्पतालों,कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया pic.twitter.com/reW5TTEXiZ
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) November 29, 2023
इन्द्रजीत मेरे साथ गलत काम करने के बाद मंदिर के अन्दर ही बैठाये था।और इन्द्रजीत मुझसे बोल रहा था कि घटना की बात किसी को बताओगी तो तुम्हे जान से खत्म कर दूगा इतने मे मेरे पिता जी मुझे ढूढते हुए करीब शाम 7.00 बजे मंदिर के सामने आये तब इन्द्रजीत मेरे पिता जी को देखकर वहां से भाग गया। फिर मै घटना की सारी बात अपने पिता को बतायी । रिपोर्ट पर अपराध
1590/23 धारा 376(3),323, 506, 34 IPC 3/4 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी इंद्रजीत चौधरी को चंद घण्टो में गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया जहां से जेल भेज दिया गया है जबकि एक अन्य की तलाश जारी है ।
also read-https://unitedbharat.net/election-means-fooling-people/