अनपरा सोनभद्र ।2630 मेगावाट क्षमता की उत्पादन निगम की अनपरा तापीय परियोजना से निकलने वाली बेलवादाह राख़ बांध से सेनोस्फीयर (फुटर फ्लाई ऐश ) के टेंडर मे नियमों को ताक पर रखकर बांध से सेनोस्फीयर को छानकर बेचा जा रहा है । आरोप है कि अनपरा तापीय परियोजना से निकलने वाली राख़ सेनोस्फीयर (फुटर फ्लाई ऐश ) का टेंडर एक साल के लिए 450 टन मेसर्स श्री बाके बिहारी ट्रेड्स को मिला है जिसमे तीन महीने से नियम विरुद्ध सेनोस्फीयर छानकर निकाला जा रहा है l टेंडर कास्ट दो करोड़ 49 लाख सात हज़ार पांच सौ रूपये है नियम से सिक्योरिटी मनी एक करोड़ 24 लाख रूपये और हर तीसरे महीने बासठ लाख छब्बीस हजार आठ सौ रुपये किस्त के रूप मे जमा करना है जो कि अभी तक जमा नहीं कराया गया है ।आरोप है कि अनपरा तापीय परियोजना के संबंधित अधिकारियो से मिलीभगत कर सविदाकार उत्पादन निगम को चुना लगा रहा है जिससे उत्पादन निगम को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है l परियोजना के तरफ से टेंडर का डेट आफ स्टार्ट डेट भी जारी नहीं किया गया है और इसके पीछे का कारण भरस्टाचार बताया जा रहा है l इस सम्बन्ध मे एन के मौर्या ने बताया कि राख बांध से जो भी सेनोस्फीयर छानकर निकाल जा रहा है उसे एक जगह पर एकत्रित कराया गया है जब तक सविदाकार पैसा जमा नहीं करेगा तब तक उसे सेनोस्फीयर उठाने की अनुमति नहीं दी जाएगी l जब उनसे पूछा गया कि जब पैसा नहीं जमा हुआ तो कार्य की अनुमति ही क्यों दी गईं तो वह यह बताने मे असमर्थ रहे l सूत्रों की माने तो एकत्रित जगह पर कुछ ही मात्रा मे सेनोस्फीयर है बाकी बेच दिया गया है ।