अनपरा थानाक्षेत्र में  JSW की नकली चादर बेचने वाली  संजय ट्रेडिंग कंपनी पर बड़ी कार्यवाही

JSW 0.50 MM लिखी नकली 53  चादर बरामद

पुलिस ने कापी राइट एक्ट 63 व 65 एवं ट्रेडमार्क 103,104 के तहत कार्यवाही कर जांच शुरू

अनपरा सोनभद्र।अनपरा में  जे एस डब्ल्यू की नकली चादर बेचने वाली  संजय ट्रेडिंग कंपनी पर बड़ी कार्यवाही।पुलिस ने कापी राइट एक्ट अधिनियम 1957 के 63 व 65 एवं ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 के 103,104 के तहत कार्यवाही कर जांच शुरू की।बताते चले कि अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कौवानाला के पास स्थित संजय ट्रेडिंग कम्पनी द्वारा JSW 0.50 MM लिखी नकली चादर बेचने की सूचना  कम्पनी इआईपीआर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड यूनिट नम्बर 14 .AB .प्रथम तल मित्तल चैम्बर 228 नरिमन पाइंट थाना मरीन लाइन पुलिस स्टेशन मुम्बई 400021 में मार्केटिंग एवं चेकिंग के लिये JSW से अधिकृत  अजय कुमार पुत्र जगनिवास सिंह ने  आनन फानन में स्थानीय अनपरा पुलिस को JSW 0.50 MM लिखी नकली चादर बेचने की  सूचना थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह थाना प्रभारी अनपरा जनपद सोनभद्र को दी तो थाना प्रभारी अनपरा ने अपने मातहत उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार ,उप निरीक्षक मायाशंकर सिंह,हेड कांस्टेबल विपिन कुमार जायसवाल एवं कास्टेबल अजय कुमार   दुकान की जांच करने के लिये भेजा।दुकान को चेक किया गया तो दुकान के अंदर जेएसडब्ल्यू   0.50 MM लिखी चादर बेचते हुये दुकानदार मिले।दुकानदार से नाम पता पूछने पर अपना नाम शैलेंद्र कुमार सिंह पुत्र दयाराम सिंह पता औरी मोड़ कौवानाला शक्तिनगर रोड़ अनपरा संजय ट्रेडिंग कम्पनी बताया ।दुकान के अंदर से 53 पीस दस फ़ीट वाली JSW 0.50MM लिखी हुई नकली चादर बरामद हुई।बरामद नकली JSW चादर व मालिक को अनपरा थाने लाया गया।नकली JSW का चादर बेचने से कम्पनी को आर्थिक क्षति होती है और ग्राहकों को धोखा धड़ी से JSW का चादर बोलकर नकली चादर बेचते है।असली JSW चादर लिखा जल्दी नही मिटता है।अनपरा पुलिस ने उक्त दुकानदार के खिलाफ कापी राइट अधिनियम  1957 के 63.65 व ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 के 103,104 के तहत कार्यवाही कर जांच शुरू की।

Show More

Related Articles

Back to top button