सोनभद्र। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म जयन्ती की पूर्व संध्या पर कल दिनांक- 24.12.2023 को दोपहर 12.00 बजे सदर ब्लाक क्षेत्र के कैथी गांव में अटल मूर्ति का अनावरण किया जाना सुनिश्चित हुआ है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल शामिल होंगे। कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष नन्दलाल, पूर्व जिला अध्यक्ष अजीत चौबे, सदर विधायक भूपेश चौबे के साथ भाजपा की अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इस आशय की जानकारी जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी ने दी।