Sultanpur News -भारतीय चमार महासभा द्वारा विभिन्न मुद्दों को लकर जिला अधिकारी कार्यालय पर होगा 5 मार्च को प्रदर्शन

Sultanpur News -रामरुप कलवार उचित दर विक्रेता ग्राम पंचायत-दखिनवारा विकास खण्ड-कूरेभार तहसील-सदर सुलतानपुर के सम्बन्ध में इस आशय की शिकायत प्राप्त हुई कि विक्रेता द्वारा कतिपय अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्ड धारको को एन.एफ.एस.ए. माह फरवरी 2023 के सापेक्ष समय से खाद्यान्न उपलब्ध नही कराया गया था।  ARO व पूर्ति निरिक्षक सदर द्वारा प्राप्त शिकायत की जॉच कराये जाने पर शिकायत सही और न्याय संगत पायी गयी। जिसके दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से विक्रेता रामरुप कलवार ग्राम पंचायत-दखिनवारा विकास खण्ड-कूरेभार की उचित दर दुकान का अनुबन्ध पत्र  जनहित में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। वही अभी तक जिला प्रशासन द्वारा कोटे का लाइसेंस निरस्त नहीं किया गया हैं ।

 

Sultanpur News -also read –Sultanpur News -गुरुनानक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं मातृ सम्मेलन का हुआ आयोजन

 

जिसको लेकर एक बार फिर से भारतीय चमार महासभा के बैनर तले सैकड़ो साथियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा जाएगा। वहीं संगठन द्वारा पूर्व में दिए गए पत्र को संज्ञान में लाते हुए पुनः कार्रवाई किए जाने की मांग की जाएगी।आपको बताते चलें कि उक्त प्रकरण को लेकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपनी आवाज को बुलंद करते हुए जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई किए जाने की मांग की जाएगी। वही संगठन द्वारा आला अधिकारियों को यह भी अवगत कराया जाएगा कि पूर्व में संगठन द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट सदर के द्वारा दिए गए आदेशों के क्रम में जांच की मांग की गई थी जिस पर कोई कार्रवाई न होने से संगठन अपनी बात को पुनः एक बार जिला अधिकारी के समक्ष रखेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button