Soraon News-डेढ़ लाख में ली थी मानसिंह यादव के हत्या की सुपारी

दोनों शूटरों को अनिल यादव ने दी थी हत्या की सुपारी

Souranv News-सोरांव के कल्याणशाह का पूरा गांव के सामने अधिवक्ता मानसिंह यादव को गोली मारने वाले दो शूटरों को पुलिस ने जुड़ापुर दादू गांव के पास से सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने डेढ़ लाख में उसकी हत्या की सुपारी ली थी। दोनों के पास से पुलिस ने तमंचा, देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किया है । पूछताछ में गांव के ही अनिल यादव के कहने पर उन्होंने उसके ऊपर गोली चलाई थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया।

मऊआइमा के किंगारिया का पूरा निवासी अधिवक्ता मानसिंह यादव का गांव के ही अनिल यादव से जमीनी रंजिश चली आ रही थी।
एक पखवारा पूर्व मानसिंह यादव कचहरी जा रहा था। कल्याणशह का पूरा गांव के सामने हाइवे पर बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उसको गोली मार दी थी। घटना में उसको दो गोली लगी थी।

फायरिंग की आवाज सुन जब लोग जुटे तो बदमाश मौके से फरार हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अधिवक्ता को स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस को मानसिंह ने बताया कि गांव के ही अनिल यादव ने जमीनी रंजिश में हत्या का प्रयास कराया है। पुलिस ने मामले में अनिल यादव समेत सात के खिलाफ नामजद और गोली मारने वाले तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने कई नामजद आरोपियों को जेल भेज दिया है। सोमवार को मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि मानसिंह को गोली मारने वाले दो बदमाश जुड़ापुर दादू के कच्चे रास्ते पर मौजूद हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया।

Souranv News-Read Also-Sonbhadra: सोन नदी में अवैध खनन का टूट रहा रिकॉर्ड, अधिकारी बने मूकदर्शक

पुलिस पूछताछ में एक ने अपना नाम अनिल पटेल पुत्र राधेश्याम निवासी बारीबोझ अटरामपुर व दूसरे ने अजय पटेल पुत्र भोलानाथ निवासी दहियावा होलागढ़ बताया। इंस्पेक्टर सोरांव राधे किशन ने बताया कि दोनों शातिर शूटर है और अनिल यादव ने मानसिंह को मारने के लिए उन्हें डेढ़ लाख की सुपारी दी थी जिसके लिए बीस हजार का एडवांस भी दिया था। पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज कर जेल भेज दिया।

रिपोर्ट-संजीव गुप्ता सोरांव

Show More

Related Articles

Back to top button