UP NEWS-अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कार्यक्रम संपन्न

UP NEWS-मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में सोमवार को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस 2023 का आयोजन विकासभवन सभागार में आयोजित किया गया जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के विभिन्न व्यक्तिओं  यथा मुस्लिम सिख ईसाई तथा बौद्ध समुदाय के प्रतिनिधि गण ने प्रतिभाग किया जिसमें सर्व प्रथम जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा भारतीय संविधान और केंद्र व राज्यों द्वारा अल्पसंख्यकों के रक्षार्थ उपायों की विस्तार से चर्चा की गई तदोपरांत अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, भारत सरकार छात्रवृति,राज्य सरकार छात्र वृति, हज यात्रा, वसीका, वक्फ सम्पतियों की संक्षिप्त जानकरी ,प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना,आदि की जानकारी दी गयी  उनकी सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार से सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा की गयी।

UP NEWS-also read-Shrawasti News : चाकू व कच्ची शराब के साथ पांच गिरफ्तार

तदोपरांत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधि गण द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए जिसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त से यह आह्वान किया गया कि शासन द्वारा सचालित योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए अल्पसंख्यक समाज के सक्षम लोग आगे आएं और योजना जिन तक अज्ञानता अशिक्षा और गरीबी के कारण  नहीं पहुंची है उनको योजनाओं से आच्छादित करने में अपना सहयोग दें। कार्यक्रम के अंत में इस वर्ष विभाग द्वारा चयनित युवा शायर मोइनुद्दीन आमिर को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया जिसके उपरांत उनके द्वारा अपनी नज्मों से समा बांध दिया गया। कार्यक्रम में जनपद के अनुदानित मदरसों के प्रधान वरिष्ठ शिक्षक बौद्ध धर्म गुरु शील सागर जी सरदार सुखबीर सिंह तथा ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित फातिमा स्कूल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button