Rajasthan -also read-ब्रम्हाण्ड के प्रथम संवाददाता महर्षि नारद के अवतरण दिवस पर पूर्वांचल मीडिया क्लब का कार्यक्रम आयोजित
इस दौरान करीब डेढ़ बजे उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि आज जिला कलेक्टर निशांत जैन से मुलाकात की थी। उनसे आबादी और गोचर भूमि को लेकर चर्चा की। लोकसभा चुनाव को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि मैं 20 दिन मक्का मदीना था। उसके बाद मैं बीमार हो गया था, इसलिए मुझे इसकी जानकारी नहीं है। अब 6 साल मेरी उम्र ही नहीं है। 85 साल का मैं हो गया हूं। रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि मौका मिलेगा तो अहसान उतारेंगे प्रश्न के जवाब में अमीन ने कहा कि अहसान क्या उतारेगा, इंसान के कहने का फर्ज होता है। अब कहा तो है उसने। शिव में उपचुनाव होने के सवाल पर बोले कि पता नहीं होंगे या नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं बीमार हूं, ऐसे में अभी कुछ पता नहीं है।