Prayagraj -लाज के एक कमरे में मिला महिला व पुरुष सिपाही का शव

Prayagraj -लाज के कर्मचारियों से पूछताछ के बाद महिला पुरुष दोनों सिपाहियों के मौत की कहानी में मिल सकते है अहम सुराग

Prayagraj -शाहगंज थाना क्षेत्र के मिन्हाजपुर मुहल्ला में लाज के एक कमरे में महिला पुरुष दो सिपाहियों का शव मिला है थाना पुलिस का कहना है कि दोनों सिपाहियों ने आत्महत्या कर लिया है लेकिन क्यों किया आत्महत्या इसका जवाब नहीं है सिपाहियों की मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगो का मजमा लग गया सूचना पर मौके पर पहुँची थाना पुलिस ने दोनों सिपाहियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है सूचना मिलने के बाद दोनों सिपाहियों के परिवार के लोग भी देर रात में पहुँच गए हैजानकारी के मुताबिक सीओ पेशी कार्यालय में तैनात सिपाही राजेश वा संगम क्षेत्र के पर्यटन थाना में तैनात सिपाही प्रिया शाहा लम्बे समय से लाज के एक कमरे में साथ रहते थे। आसपास के लोग इन्हें पति पत्नी समझते थे लाज में दोनों सिपाहियों का कमरा एक था।लाज कर्मचारियों का कहना है कि मंगलवार की देर शाम दोनों के शव फंदे से लटके मिले हैं कर्मचारियों के इस बात की सूक्ष्म जांच किए जाने की जरूरत है कहीं किसी के दबाव में कर्मचारी झूठ तो नहीं बोल रहे हैं

Prayagraj -also read-lok sabha election 2024- लोकसभा चुनाव को लेकर ताजा ओपिनियन पोल , ABP -सीवोटर के सर्वे में NDA लगा रहा हैट्रिक

बिना पोस्टमार्टम कराए बिना किसी ठोस आधार के थाना पुलिस का कहना है कि दोनों सिपाहियों ने आत्महत्या कर लिया हैदोनों सिपाहियों के बीच किसी प्रकार के विवाद की बात भी सामने नहीं आई है तो फिर एक साथ एक कमरे में रहने वाले दोनों सिपाहियों ने अचानक एक साथ आत्महत्या करने का गंभीर फैसला क्यों लिया उसके पीछे कुछ कारण तो रहा होगा इस अनसुलझी कहानी का उत्तर देने को कोई तैयार नही हैएक साथ दोनों सिपाहियों के अचानक आत्महत्या किए जाने की बात लोगो को हजम नही हो रही है पुलिस महकमें के लोगों ने जब घटना के बारे में सुना तो वह भी अचंभित रह गए हैं दो सिपाहियों की मौत के मामले में लाज मालिक कुछ बोलने को तैयार नही है जिससे आत्महत्या की घटना में संदेह उतपन्न हो रहा है महिला सिपाही प्रिया कानपुर की रहने वाली है और राजेश मूलरूप से मथुरा के निवासी थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है लाज के कर्मचारियों से पूछताछ के बाद महिला पुरुष दोनों सिपाहियों के मौत की कहानी में अहम सुराग मिल सकते है

 

Show More

Related Articles

Back to top button