Kolkata News-बंगाल सफारी की बाघिन शीला के पांचों शावक स्वस्थ, एक नर चार मादा

Kolkata News- बंगाल सफारी पार्क के अधिकारियों ने बाघिन शीला के पांच नये शावकों का लिंग निर्धारण कर दिया है। सफारी सूत्रों के मुताबिक पांच शावकों में एक नर और चार मादा हैं। मां समेत सभी पांच बच्चे फिलहाल स्वस्थ हैं। उल्लेखनीय है कि बंगाल सफारी की बाघिन शीला ने मार्च की शुरुआत में पांच शावकों को जन्म दिया था। तब से मां और पांच शावकों को रैन बसेरा में अलग-अलग रखा गया था। राज्य चिड़ियाघर प्राधिकरण (पश्चिम बंगाल चिड़ियाघर प्राधिकरण) के सदस्य सचिव सौरभ चौधरी ने बताया कि बाघिन शीला ने मार्च की शुरुआत में पांच शावकों को जन्म दिया था। मां और पांचों शावक ठीक हैं।

Kolkata News- also read-Ram Navami – अयोध्या में नज़र आएं अलौकिक नजारे

शावकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। संक्रमण से बचाने के साथ-साथ शीला अपने शावकों का ख्याल रखे, इसलिए कई सप्ताह बाद शावकों का लिंग निर्धारण किया गया। शीला शावकों को हर समय अपने पास रखती है। समय पर स्तनपान भी करती है। इसलिए शीला को स्वस्थ रखने के लिए ढेर सारे पेय, सूप, विटामिन दिए जा रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button