Mumbai-सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर आकर काम कर रही है.सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में ताजा जानकारी ये सामने आ रही है कि लॉरेंस की हिरासत पुलिस मांग सकती है बता दें कि पकड़े गए दोनों शूटर्स ने लॉरेंस का नाम कबूला है. मशहूर होने के लिए घर के बाहर फायरिंग की थी.
लॉरेंस के भाई अनमोल ने दोनों को काम पर रखा था. काले हिरण के शिकार मामले में सजा देना चाहते थे.
शूटर्स का लॉरेंस से कनेक्शन
पुलिस अधिकारी ने इस मामले पर कहा कि हिरासत में लिया गया शख्स जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के निर्देश पर काम कर रहा था. घटना के बाद अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था. सूत्र के मुताबिक दोनों आरोपियों को 4 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी. शुरुआत में 1 लाख रुपए दिए गए थे, बाकी के 3 लाख रुपए काम पूरा होने के बाद देना तय हुआ था
Mumbai-also read-Kolkata News-बंगाल सफारी की बाघिन शीला के पांचों शावक स्वस्थ, एक नर चार मादा