
Pratapgarh News-जिले रानीगंज विधानसभा सीट से 3 टर्म से लगातार विधायक रहे डा आर के वर्मा जो प्रतिदिन विधानसभा सत्र में बिजली बिल में बढ़ोत्तरी को रोकने, आयुष डाक्टरों की वेतन विसंगतियों, इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भारी भरकम राशि की अवैधानिक वसूली,वेरोजगारों को रोजगार देने, किसानों को खाद एवं इलाज की व्यवस्थाओं पर विधानसभा में दहाड़ने वाले विश्वनाथगंज विधानसभा, सड़वा चंद्रिका विकास खण्ड के निम्नलिखित गांवों में डा0 आर0 के0 वर्मा 17 जनवरी 2026 दिन शनिवार को भ्रमण कर सम्मानित सहयोगियों से भेंटकर समस्याओं से रूबरू एव कुशल क्षेम लेंगे।
निकट समाजवादी साथी,सम्मानित सहयोगियों की सहभागिता अपेक्षित है।
नरी 1 बजे दिन, छहतरपुर 1:30 बजे दिन,कापा मोड़ 2 बजे दिन,ताला सरिस्ताबाद 2:30 बजे,किठवावर बाजार 3 बजे दिन,कल्याणपुर मौरहा 3:30 बजे, कोठा नेवढ़िया 4 बजे, पचखरा 4:30। उक्त आशय की जानकारी देते हुए डा विनोद कुमार मोनू पटेल, सचिन पटेल, बी पल पटेल प्रतिनिधि एव मीडिया प्रभारी सूरज मिश्रा में सभी क्षेत्रीय जनों से सहभागिता की अपेक्षा की है l
रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत



