
Ukraine Russia War : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को इस अटकल को सिरे से खारिज कर दिया कि अमेरिका रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो जैसी कोई सैन्य कार्रवाई कर सकता है। ट्रंप ने कहा कि ऐसा कदम “आवश्यक नहीं है” और अमेरिका के रूस के साथ संबंध हमेशा से अच्छे रहे हैं।
यह बयान उस सवाल के जवाब में आया, जिसमें यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की की हालिया टिप्पणियों का हवाला दिया गया था। जेलेंस्की ने मादुरो की गिरफ्तारी के बाद इशारों-इशारों में कहा था कि अगला नंबर पुतिन का हो सकता है। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि मुझे नहीं लगता कि इसकी जरूरत पड़ेगी। हमारे उनके साथ अच्छे संबंध हैं और हमेशा रहे हैं।
यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप की निराशा
शीर्ष अमेरिकी तेल और गैस अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध को लेकर गहरी निराशा जताई। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष अब तक समाप्त हो जाना चाहिए था।
ट्रंप बोले कि मैंने आठ युद्ध सुलझाए हैं। मुझे लगा था कि यह सबसे आसान मामलों में से एक होगा। लेकिन यह अब तक जारी है, जो बेहद निराशाजनक है।
उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में युद्ध में भारी मानवीय नुकसान हुआ है। ट्रंप ने कहा कि पिछले महीने करीब 31,000 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर रूसी सैनिक थे। बहुत से लोग मर रहे हैं, और यह दुखद है।
पुतिन पर ICC का वारंट
गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ हेग स्थित इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने कथित युद्ध अपराधों को लेकर गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा है। इससे संघर्ष को समाप्त करने के कूटनीतिक प्रयास और जटिल हो गए हैं।
मादुरो की गिरफ्तारी के बाद ज़ेलेंस्की का इशारा
यह पूरा विवाद उस वक्त तेज़ हुआ जब अमेरिका ने एक अभूतपूर्व सैन्य कार्रवाई में वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को कराकस से गिरफ्तार कर अमेरिका ले गया। मादुरो पर ड्रग तस्करी और अन्य गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ज़ेलेंस्की ने कहा था कि अगर किसी “तानाशाह” के साथ ऐसा किया जा सकता है, तो अमेरिका जानता है कि आगे क्या करना है- जिसे पुतिन की ओर संकेत माना गया।
हालांकि ट्रंप ने साफ कर दिया कि रूस के मामले में ऐसा कोई कदम उठाने की उनकी मंशा नहीं है।
वेनेजुएला में हालात
मादुरो की गिरफ्तारी के बाद उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने वेनेजुएला की अंतरिम सत्ता संभाली है। उन्होंने अमेरिकी कार्रवाई को “गंभीर, अवैध और आपराधिक” बताया, लेकिन इसके बावजूद अमेरिका और वेनेजुएला के बीच राजनयिक संपर्क बहाल करने की शुरुआती बातचीत शुरू हो चुकी है।



