Rajasthan Cyber Crime: उदयपुर में डिजिटल अरेस्ट का खौफनाक मामला—राजस्थान में पहली बार पति-पत्नी 12 दिन कमरे में कैद, 68 लाख की ठगी

Rajasthan Cyber Crime: राजस्थान के उदयपुर से डिजिटल अरेस्ट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें साइबर ठगों ने पति-पत्नी को 12 दिनों तक मानसिक रूप से बंधक बनाकर 68 लाख रुपये की ठगी कर ली। यह प्रदेश में डिजिटल अरेस्ट के जरिए पति-पत्नी दोनों को शिकार बनाने का पहला मामला बताया जा रहा है।

पीड़ित दंपति को ठगों ने खुद को जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर वीडियो कॉल के जरिए संपर्क किया। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध लेनदेन के झूठे आरोप लगाए गए। डर और दबाव में दंपति को कमरे से बाहर न निकलने, किसी से बात न करने और मोबाइल कैमरा लगातार ऑन रखने के निर्देश दिए गए।

ठगों ने गिरफ्तारी का डर दिखाकर अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर कराए। करीब 12 दिन तक चले इस साइबर खेल में दंपति मानसिक रूप से टूट गए और अंततः 68 लाख रुपये गंवा बैठे

जब परिजनों को शक हुआ और पुलिस से संपर्क किया गया, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर साइबर ठगों की तलाश शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि किसी भी सरकारी एजेंसी के नाम पर आने वाली कॉल या वीडियो कॉल पर भरोसा न करें।

Show More

Related Articles

Back to top button