
Film director Prakash Jha :-झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद रहे दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला जारी है।राजनेता से लेकर अभिनेता तक उनके पैतृक गांव नेमरा पहुंचकर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को फिल्म निर्माता एवं निर्देशक प्रकाश झा भी रामगढ़ स्थित उनके पैतृक गांव नेमरा पहुंचे और दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रकाश झा ने राज्य के मुख्यमंत्री और स्वर्गीय शिबू सोरेन के पुत्र हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उनके प्रति संवेदन व्यक्त की। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को इस विकट दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
Film director Prakash Jha :-Read Also-Kolkata News-बांग्ला सिनेमा के पुनरुद्धार के लिए प्राइम टाइम में बांग्ला फिल्में अनिवार्य