
Pratapgarh News-शुक्रवार को बेल्हा के रानीगंज विधानसभा से लखनऊ-लोकलेखा समिति की दूसरे दिन की बैठक में प्रतिभाग करते उपमुख्य सचेतक विधानसभा(सपा),रानीगंज विधानसभा के विधायक माननीय डा0 आर0 के0 वर्मा ने
बैठक में कुंभ 2019 के कैग की ऑडिट की आपक्तियों का परीक्षण कराया गया।बताते चले कि गुरुवार को भी विधायक लोकलेखा समिति की बैठक में देख समर्थक झूमे,,बेल्हा के रानीगंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी विधायक डा आर के सहभाग करते देख समर्थक झूमे l बताते चले कि उपमुख्य सचेतक विधानसभा(सपा)रानीगंज विधानसभा के विधायक डा0 आर0 के0 वर्मा
बैठक में औद्योगिक विभाग से आई आपत्तियों का परीक्षण किया गयाऔर आवश्यक मशविरा दिया,तो कार्यकर्ता गद गद दिखे और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा l डा, विनोद कुमार मोनू पटेल अनुराग वर्मा सूरज वर्मा सूरज मिश्रा राजेश पटेल योगेश पटेल आदि मौजूद रहे l
Pratapgarh News-Read Also-Prayagraj News-फर्जी बीमा पॉलिसी घोटाले में एक ही परिवार के चार लोग गिरफ्तार
रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय