Prayagraj News-देश के कर्नल बेटी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, कर्नल बेटी के सम्मान में समाजवादी पार्टी मैदान में लगाए नारे, दिया ज्ञापन

Prayagraj News- मध्य प्रदेश भाजपा सरकार में मंत्री विजय शाह का सैन्य महिला अधिकारी कर्नल सोफिया पर किया गया अति निंदनीय बयान को लेकर आज सपा महिला सभा की महानगर अध्यक्ष श्रीमती मंजू यादव के नेतृत्व में महिलाओ ने “शर्म करो “यात्रा निकाली। सपा के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर एवं महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रीबू श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आज महानगर महिला सभा की कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पत्थर गिरिजा घर से सुभाष चौराहा सिविल लाइन्स तक पैदल मार्च कर “शर्म करो “यात्रा निकाली।
सपा महिला सभा की महानगर अध्यक्ष मंजू यादव ने कहा कि भाजपा मंत्री विजय शाह का बयान सिर्फ कर्नल सोफिया ही नहीं बल्कि देश के हर नारी समाज और सेना का अपमान है।ये महानुभाव सदैव से ही भाजपाई और उनके संगी साथियोंकी नारी विरोधी सोंच के मुखपत्र रहे हैं। कुछ वर्षों पहले इन्होने एक प्रतिष्ठित अभिनेत्री के कार्य में भी बाधा डाली थी।
सपा महिला सभा ने मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किये जाने एवं कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई के लिये देश की राष्ट्र पति से मांग की है।इस सम्बन्ध जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन भी सौंपा जिसे इंस्पेक्टर सिविल लाइन्स रामआश्रय यादव ने मौके पर लिया।


भाजपा मंत्री के बयान को लेकर सपा अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव शौर्य दीप सचिन श्रीवास्तव ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए आज मंत्री विजय शाह को नोटिस भेजी है जिसमें 15 दिन के अंदर मंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से माफ़ी नहीं मांगे जाने पर मा. उच्च न्यायालय इलाहाबाद में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की अपील की जाएगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सपा महिला सभा की महानगर अध्यक्ष श्रीमती मंजू यादव,पं सुमन शर्मा, निर्मला यादव, संध्या कुशवाहा, गीता देवी, छाया दीक्षित, उर्मिला यादव, पूजा कुशवाहा, आराधना सिंह, अंकिता श्रीवास्तव, नवरत्न तिवारी, दान बहादुर मधुर, संतोष यादव, रजनी शर्मा, रविगुप्ता, राजेश, नेहा यादव, सचिन श्रीवास्तव, सावित्री देवी, सविता, आशीष पाल, राकेश वर्मा, रतन, रुपनाथ यादव एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

Prayagraj News-Read Also-Naini News-मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल में निःशुल्क दंत परीक्षण कैम्प आयोजित

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button