
Pakistan Encounter: पाकिस्तान ने जिन आतंकवादियों को वर्षों तक अपने पड़ोसी देशों को अस्थिर करने के लिए तैयार किया, आज वही आतंकवादी उसके लिए काल बनते जा रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में बुधवार देर रात सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में आतंकवाद निरोधक दस्ते (CTD) के तीन बहादुर पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि दो अन्य घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी भी ढेर हुए।
डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, बन्नू क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (RPO) सज्जाद खान के कार्यालय से जारी बयान में बताया गया कि यह मुठभेड़ बन्नू के चश्मी इलाके के स्पिन टांगी क्षेत्र में हुई। इस दौरान सीटीडी के सहायक उपनिरीक्षक बेन्यामिन खान, कांस्टेबल इनाम खान और कांस्टेबल मुसावर ने देश की रक्षा करते हुए शहादत प्राप्त की। कांस्टेबल वाफिद खान और इमरान घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए, जबकि उनके अन्य साथी अपने मृत और घायल साथियों को लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
Pakistan Encounter: also read- Jacky Bhagnani spoke openly: ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया था- जैकी भगनानी
खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर फैसल करीम कुंदी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।