UP NEWS-तहसील प्रशासन और थानेदार से मिलीभगत कर तालाब की मिट्टी खोद ले गया खनन माफिया

UP NEWS-चायल तहसील क्षेत्र के सीरियावां कला गांव में स्थित 589 नंबर तालाब में लगातार एक माह से रात के अंधेरे में मिट्टी खनन का कार्य होता है। रात होते ही तालाब में जेसीबी डंफर खनन परिवहन करने के लिए कूद जाते है और सुबह होने से पहले ही गायब हो जाते है। सरकारी तालाब में रात भर जेसीबी गरजती है। सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचाते हुए सरकारी तालाब से मिट्टी खनन कर खनन माफिया मालामाल हो रहे हैं।

READ ALSO-Kaushambi News-मत्स्य आखेट में रोक के दौरान तीन हजार की दी जाएगी मदद

तहसील प्रशासन और थानेदार को खनन माफिया द्वारा हर दूसरे दिन मोटी रकम भेजी जाती है जिसके चलते सरकारी तालाब से खनन माफिया को मिट्टी खनन करने के लिए अधिकारियों के द्वारा फुल छूट दी गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button