प्रयागराज।प्रयागराज के हंडिया तहसील के सैदाबाद स्थित निमहरा देवी मंदिर में सोमवार के दिन भारी संख्या में देवी दर्शन के लिये जन सैलाब उमड़ पड़ा।पूजा-अर्चना के लिए सुबह से लम्बी कतारे लगी रही। मंदिर के पुजारियों ने मां निमाहर देवी का आरती कर मंदिर का पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया। मंदिर का पट खुलते ही पूरा मंदिर परिसर माता रानी की जयकारों के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा ।बताते चले कि मां को प्रसन्न करने के लिए भक्त सुबह से ही मंदिर पहुंचने लगे। सोमवार का दिन होने के कारण मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में भक्तो का जमावड़ा रहा। मंदिर के मुख्य पंडा ने बताया कि मां की चार भुजाओं में अस्त्र-शस्त्र और कमल का पुष्प है व वाटा सिंह है। यह ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी हैं। गोपियों ने कृष्ण की प्राप्ति के लिए इन्हीं की पूजा की थी। विवाह संबंधी मामलों के लिए इनकी पूजा अचूक मानी जाती है। योग्य या मनचाहा पति इनकी कृपा से प्राप्त होता है। ज्योतिष में इनका संबंध बृहस्पति से माना जाना चाहिए। तंत्र साधना में देवी का संबंध आज्ञा चक्र से होता है। बताया कि मां कात्ययानी की पूजा को कन्याओं के शीघ्र विवाह के लिए अद्भुत माना जाता है। वैवाहिक जीवन के लिए भी इनकी पूजा फलदायी होती है।इस अवसर पर नेहा तिवारी,दीपशिखा सिंह ,नीतिका द्विवेदी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।