शिक्षक को अपने ज्ञान और कौशल का विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित होना होगा-अंजू जायसवाल

धीरेन्द्र महिला पी.जी. कॉलेज में सप्ताह व्यापी एफडीपी प्रोग्राम का आयोजन

वाराणसी, । सुंदरपुर स्थित धीरेन्द्र महिला पी.जी. कॉलेज में शिक्षक शिक्षा विभाग की ओर से 24 से 30 मई 2024 तक सप्त दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र में कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती अंजू जायसवाल ने कार्यक्रम के उद्देश्य से परिचित कराते हुए कहा कि सीखने की प्रक्रिया सतत् और क्रियाशील है, इसलिए यदि वर्तमान दौर की
चुनौतियों का सामना करना है तो शिक्षक को अपने ज्ञान और कौशल का विकास निरन्तर करते रहना होगा, तभी वह शिक्षित और समृद्ध समाज की संकल्पना को साकार करने में सक्षम हो सकेंगे।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में बसंता कॉलेज फॉर वूमेन के डॉ. जय सिंह ने आइसीटी आधारित शिक्षा के महत्व और उपयोग पर चर्चा की तथा कहा कि आज का दौर डिजिटल शिक्षा पर केन्द्रित हो गया है, जिसके लिए बहुत सी चुनौतियां और संभावनाएं हैं। उच्च शिक्षा में तकनीक के उपयोग द्वारा विद्यार्थियों की सीखने की प्रक्रिया का पता लगाकर उनके समग्र विकास में सराहनीय योगदान दिया जा सकता है। कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ. नलिनी मिश्रा, विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार पाण्डेय सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की सहभागिता रही।

Show More

Related Articles

Back to top button