अनपरा सोनभद्र।सोमवार को रेनू सागर शिव मंदिर प्रांगण में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया जिसमें गाजीपुर से पधारे पंथी सुरेंद्र यादव ने मंत्र से अग्नि प्रज्वलित कर एक खोलते खीर से स्नान कर लोगों को अचरज में डाल दिया वहीं पंथी द्वारा एक से एक करतब दिखाकर दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ओबरा सुनील सिंह यादव द्वारा पंथी सुरेंद्र यादव को माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इसके बाद बच्चों को खोलते खीर से स्नान करते देखा लोगों के दांत खट्टे हो गए इसके बाद सुरेंद्र पंथी ने पूजा प्रारंभ किया एवं एक से एक अपनी कला दिखाकर लोगों को भरपूर मनोरंजन के साथ गोवर्धन पूजा के बारे में विस्तार रूप से बताया भगवान श्री कृष्णा बाल गोपाल को रक्षा करते हुए किस तरह गोवर्धन पहाड़ को उठाकर अपने गोपालन की रक्षा की थी तब से यह गोवर्धन पूजा का परंपरा चल रहा है आज भी यह परंपरा लोग कायम रखे हैं जिस अवसर पर भारी संख्या में लोग पूजा देखने के लिए उपस्थित हुए थे कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील सिंह यादव के अलावे अनपरा नगर पंचायत चेयरमैन विश्राम प्रसाद बैसवार,सत्यांश शेखर मिश्रा, रामचंद्र यादव प्रकाश यादव विश्वनाथ यादव श्री यादव सहित भारी संख्या में कमेटी के सदस्य एवं आसपास के लोग मौजूद रहे अंत में प्रसाद वितरण के साथ पूजा का समापन किया गया गया।
Related Articles
केंद्रीय विद्यालय चोपन के छात्रों ने हिंडालको स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में किया शैक्षिक भ्रमण
December 15, 2024
डी ए वी परासी के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में दिखाई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक
December 15, 2024