अनपरा सोनेभद्र उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम में चल रहे तीन दिवसीय फ्रेंडशिप क्रिकेट सीरीज- 2024 ‘ब’ ताप ऑपरेशन ग्रुप ‘अ’ यूनिट नo-4 और यूनिट नo-5 के बीच क्रिकेट सीरीज खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि अधीक्षण अभियंता इं अवधेश कुमार जी एवं विशिष्ठ अतिथि इं अदालत वर्मा जी ने फीता काट कर मैच का सुभारंभ किया जिसमें यूनिट नo-5 ने फ्रेंडशिप क्रिकेट सीरीज-2024 यूनिट नo-4 को 3-0 से हराकर सीरीज अपने नाम किया l
पहले मैच में यूनिट नo-4 टीम के कप्तान इं धर्मेंद्र राम करन जी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर के मैच में 15 ओवर में 122 रन का लक्ष्य रखा यूनिट नo-5 ने 14.4 ओवर में 123 रन बनाकर जीत हासिल कर ली इस मैच के मैन ऑफ द मैच अभिषेक सिंह रहे जिन्होंने 3 विकेट लेकर 20 रन बनाए,
दूसरे मैच में यूनिट नo-5 के कप्तान ओमेंद्र जायसवाल जी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया 20 ओवर में 215 रन का लक्ष्य रखा यूनिट नo-4 ने 20 ओवर में 173 रन पर आल आउट हो गई इस मैच में मैन आफ द मैच श्रीकांत रहे जिन्होंने 5 विकेट लेकर 6 रन बनाए l
तीसरे मैच में यूनिट नo-4 टीम के कप्तान इं धर्मेंद्र राम करन जी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में 143 रन का लक्ष्य रखा यूनिट नo-5 ने 19 ओवर में जीत हासिल कर ली इस मैच के मैन ऑफ द मैच सुभम वर्मा रहे जिन्होंने 2 विकेट लेकर 26 रन बनाए l इस तरह यूनिट-5 तीन दिवसीय मैत्री मैच जीत लिया, बेस्ट बैट्स मैन रविन्द्र यादव रहे जिन्होंने पूरे मैच में कुल 76 रन बनाए और बेस्ट गेदबाज श्रीकांत रहे जिन्होंने पूरे मैच में कुल 9 विकेट लिए, निर्णायक की भूमिका में विनोद कुमार एवं घनश्याम भारती रहे l
मुख्य अतिथि अधीक्षण अभियंता इं अवधेश कुमार जी ने कहा कि खेल मानसिक तनाव दूर करता है पूरा मैच हम सबने बहुत ही आनंद लेकर खेला और विशिष्ठ अतिथि इं अदालत वर्मा जी ने कहा की यह मैत्री मैच आपसी संबंधों को और मजबूती प्रदान करेगा इस प्रकार मैत्री मैच निरंतर होते रहना चाहिए l मैच को देखने सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे l