पिपरी में वन महोत्सव कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया
संजय द्विवेदी की रिपोर्ट
पिपरी सोनभद्र। वन महोत्सव के अवसर पर राजकीय इंटर कालेज पिपरी के प्रांगण में पौधरोपण एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया ।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उप प्रभागीय वनाधिकारी पिपरी श्रीमती उषा द्वारा बच्चो में पौधरोपण के प्रति जागरूक किया गया , एवं 80 पौधों का रोपण कॉलेज प्रांगण में किया गया,तत्पश्चात अपने सम्बोधन में कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनिल राम, एवं रेंजर पिपरी राघवेंद्र कुमार ने बच्चो को पौधरोपण के महत्व को बताया ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अध्यापगण राजेश यादव, जयगोविंद , सुभाष एवं समस्त शिक्षक गण की सहभागिता रही एवं छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ -चढ़कर भागीदारी कि।वही पिपरी के सभासदों शुभम यादव ,सुरेश चौरसिया,नीतीश सभासद ,चंदन पांडेय आदि ने पौधरोपण किया और बच्चो का उत्साहवर्धन किया। पिपरी रेंज के कर्मचारी वन दरोगा छोटेलाल,संजीव ,शैलेंद्र विमल ,एवं वन रक्षक मदन , रामफल,ओम सिंह, सोमारू आदि सहभागी रहे मंच का संचालन अशोक कुमार त्रिपाठी ने किया।