चोपन/सोनभद्र। गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को सोनभद्र के चोपन रेलवे फुटबॉल मैदान में थे। राबर्ट्सगंज से अपना दल की सांसद प्रत्याशी रिंकी कोल और दुद्धी उप चुनाव में विधायक प्रत्याशी श्रवण गौड़ के पक्ष में उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबंधन को अपने निशाने पर रखा. अमित शाह ने कहा कि सपा कांग्रेस का ये गठबंधन परिवारवादियों का जमावड़ा है. गठबंधन के सभी नेता अपने बेटे-भतीजों को मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आपका भला वो ही कर सकता है जिसका परिवार 130 करोड़ का भारत है. मोदी जी ने वन रैंक वन पेंशन दिया. देश से आतंकवाद को समाप्त किया. 4 जून को परिणाम सुनिश्चित हैं. बीजेपी जीतने वाली है. 400 सीटें आने वाली हैं. 4 जून की दोपहर को रिजल्ट आने के बाद राहुल के लोग प्रेस कांफेंस करेंगे और कहेंगे कि हम ईवीएम के कारण हारे हैं। आगे कहा की कहा कि दूसरी ओर बीजेपी और अपना दल है, जिसके नेता मोदी जी 23 साल से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री हैं, लेकिन इन पर 25 पैसे का भी आरोप नही है।आज वादा करके जाता हूं आप मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो, अगले चुनाव के पहले सबको वन अधिकार पट्टा अपने घर पर मिल जायेगा। सपा ने यहां अवैध खनन करके आदिवासियों का हक छीना मोदी ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड बनाया जिसका एक हिस्सा हमारे आदिवासी भाइयों-बहनों के लिए रिजर्व किया।इस मौके पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, दयाशंकर सिंह, आशीष पटेल, राज्यसभा सांसद रामसकल, एमएलसी विनीत सिंह, जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, अनिकेत निषाद, सत्यनारायण पटेल, राज्य मंत्री संजीव गौड़, दया शंकर दयालु, विधायक भूपेश चौबे, चेयरमैन उस्मान अली, धर्मवीर तिवारी, देवेंद्र पटेल, पकौड़ी कोल, प्रत्याशी रिंकी कोल, श्रवण गौड़, जय प्रकाश चतुर्वेदी, अनिल मौर्या, संजीव तिवारी, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, श्यामाचरण गिरी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।