![](https://unitedbharat.net/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240704-WA0190-780x470.jpg)
![](https://unitedbharat.net/wp-content/uploads/2024/07/img-20240704-wa01903874189550287627525-1-1024x576.jpg)
अनपरा में विविध कार्यक्रमों के साथ बन महोत्सव का भव्य आयोजन
संजय द्विवेदी की रिपोर्ट
अनपरा सोनभद्र।अनपरा रेंज द्वारा विविध कार्यक्रमों के साथ बन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।सुभाष बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित बन महोत्सव कार्यक्रम में रेंजर अनपरा रवि शंकर शर्मा ने बन महोत्सव पर प्रकाश डालते हुये कहा कि वन महोत्सव भारत सरकार द्वारा वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने के लिए प्रति वर्ष जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाने वाला एक महोत्सव है। यह 1950 के दशक में पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक परिवेश के प्रति संवेदनशीलता को अभिव्यक्त करने वाला एक आंदोलन था।तत्पश्चात सुभाष बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में छात्राओं के बीच में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने के उपलक्ष में उन्हें पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया गया ।अनपरा बन क्षेत्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनपरा नगर पंचायत के अध्यक्ष विश्राम प्रसाद बैसवार ने बन क्षेत्र अनपरा में पौधरोपण किया,तत्पश्चात अपने सम्बोधन में कहा कि पर्यावरण पर चिंतन ही नही क्रियान्वयन की जरूरत है।बन विभाग द्वारा बन महोत्सव के माध्यम से पौधरोपण के प्रति लोगों जागरूक किया जा रहा यह अच्छी पहल है। पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने और मनुष्यों को ऑक्सीजन प्रदान करने में पेड़ और जंगल बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में डिप्टी रेंजर रमेश पांडेय, संजय दुबे,राधे कृष्ण पांडेय,प्रशान्त श्रीवास्तव, प्रेम शंकर पाण्डे, एवं सीआईएसएफ के अधिकारी पी के झा ,बी एस यादव,अमित गोसाई का सराहनीय सहयोग रहा।
![](https://unitedbharat.net/wp-content/uploads/2024/07/img-20240704-wa01988087102516890581917.jpg)